शादी में फिल्मी ड्रामा: ये शादी नहीं हो सकती कहते हुए कुल्हाड़ी लेकर बॉयफ्रेंड मंडप में पहुंचा…. फिर किया खुद को आग के हवाले, चौंका देगा ये मामला…

डिजिटल डेस्क- फरीदाबाद में सोमवार रात एक शादी समारोह उस वक्त अफरा-तफरी में बदल गया जब एक युवक फिल्मी अंदाज़ में “ये शादी नहीं हो सकती” चिल्लाते हुए पहुंच गया। घटना रामनगर इलाके की है, जहां शादी का माहौल अचानक ड्रामे और दहशत में बदल गया। शादी की रस्में चल रही थीं, वरमाला की तैयारी पूरी हो चुकी थी और दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर आने वाले थे। तभी एक वैगनआर कार घर के बाहर आकर रुकी और उसमें से एक युवक उतरा, जिसके हाथ में काला बैग था। कार से उतरते ही युवक ने फिल्मी अंदाज़ में कहा, “ये शादी नहीं हो सकती।” इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उसने बैग से कुल्हाड़ी निकाली और धमकी देने लगा कि वह इस लड़की की शादी किसी और से नहीं होने देगा। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक युवक शराब के नशे में था और काफी आक्रामक व्यवहार कर रहा था।

दुल्हन की बुआ ने हिम्मत दिखाते हुए युवक को पकड़ा

दुल्हन की बुआ ने हिम्मत दिखाते हुए सबसे पहले युवक की कुल्हाड़ी पकड़ ली, जिसके बाद घरातियों और बारातियों ने मिलकर उसे काबू में कर लिया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और युवक को सेक्टर-11 पुलिस चौकी ले जाया गया। लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। चौकी पहुंचने के बाद युवक ने अपने बैग से पेट्रोल की बोतल निकाली, खुद पर छिड़क लिया और आग लगा ली। पुलिस ने किसी तरह आग बुझाई और उसे तुरंत बीके अस्पताल ले गई, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक करीब 50-60% तक झुलस चुका था और मंगलवार दोपहर उसकी मौत हो गई।

यूपी का रहने वाला मृतक युवक

मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कोसीकलां निवासी धर्मवीर के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि धर्मवीर शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे हैं। वह मथुरा में एक कैफे चलाता था। बताया जा रहा है कि धर्मवीर पिछले चार सालों से दुल्हन के संपर्क में था और शादी का विरोध कर रहा था। दुल्हन के भाई प्रवीण ने बताया कि धर्मवीर उनकी बहन को तब से परेशान कर रहा था जब वह 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। शादी की खबर मिलते ही वह कई बार फोन और सोशल मीडिया के ज़रिए धमकी दे चुका था। परिजनों का कहना है कि अब उन्हें भी अपनी सुरक्षा को लेकर खतरा महसूस हो रहा है।