रिपोर्ट: मनोज सूर्यवंशी
फरीदाबाद, फरीदाबाद में सरकार की तरफ से अंत्योदय कार्यक्रम के जरिए गरीब परिवारों को सरकारी राशन पहुंचाया जा रहा है ताकि गरीब परिवारों को भरपूर राशन मिल सके,पर फरीदाबाद के एसजीएम नगर में सरकार के नियमों की जतिन डिपो होल्डर और किरण मित्तल डिपो होल्डर जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं ।
कई बार लोग अधिकारियों तक चुके हैं शिकायत
आपको बता दें कि सरकार की तरफ से कई स्कीम में चलाई जा रहीं हैं जिसको लेकर सरकार ने गरीब परिवारों के बीपीएल कार्ड बनवाएं हैं और गरीब परिवारों को राशन, तेल, चीनी की सुविधा कार्ड पर सरकार की तरफ से दी जा रही है।सरकार की द्वारा दिए गए अन्नपूर्णा योजना और अंतोदय कार्यक्रम के जरिए गरीब जनता को हर महीने राशन पहुंचाने की स्कीम को एनआईटी एसजीएम नगर जतिन डिपो होल्डर और किरण मित्तल डिपो होल्डर पलीता लगा रहें हैं | यहां के लोगों का कहना है कि डिपो होल्डर उनसे उनका अंगूठा लगवाने के बाद उन्हें पर्याप्त राशन नहीं दे रहें हैं। जिसको लेकर कई बार लोग अधिकारियों तक शिकायत कर चुके हैं|
गरीब जनता को मिलने वाले राशन को डकार रहे हैं डिपो होल्डर
तस्वीर फरीदाबाद के सीएम नगर इलाके की है जहां डिपो होल्डर की मनमानी से लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं लोगों का कहना है कि सरकार की तरफ से सरकार की तरफ से कई स्कीम में चलाई जा रहीं हैं फिर भी डिपो होल्डर अंगूठा लगवाने के बाद भी उन्हें पर्याप्त राशन नहीं दें रहें हैं | जिसको लेकर लोग अधिकारियों तक शिकायत कर चुके हैं पर लोगों की सुनने वाला कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचा और आज मीडिया के सामने लोगों ने बताया की सरकार की तरफ से योजना तो गरीब परिवारों को दी गई है पर डिपो होल्डर उन्हें मिलने वाला राशन में कटौती कर रहें हैं| ऐसे मे लोगों को पहुंचने वाला राशन उन तक पूरा नहीं पंहुच प् रहा है| डिपो संचालक जतिन और किरण मित्तल एसजीएम नगर में सरकार के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि अधिकारियों की मिली भगत से यह डिपो होल्डर गरीब जनता को मिलने वाले राशन को डकार रहें हैं अब ऐसे में विभाग के अधिकारी ही इस बात को लेकर साफ कर पाएंगे कि आखिर उनके ऊपर लोगों का लगाया हुआ आरोप कितना सही है या गलत ।