फतेहाबाद पहुंचे सीएम नायब सैनी, पंचनद कार्यक्रम में की शिरकत, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

KNEWS DESK- मुख्यमंत्री नायब सैनी के शनिवार को प्रस्तावित फतेहाबाद आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा और कार्यक्रम के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए शहरभर में कुल 814 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

पूरे सुरक्षा प्रबंध की निगरानी पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन स्वयं कर रहे हैं। शहर में अलग-अलग व्यवस्थाओं को संभालने के लिए आठ डीएसपी तैनात किए गए हैं। शुक्रवार शाम को राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने भी एमएम कॉलेज स्थित कार्यक्रम स्थल का दौरा कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान वेद फुलां भी उनके साथ मौजूद रहे।

एसपी सिद्धांत जैन के अनुसार, तैनात बल में 6 उप-पुलिस अधीक्षक, 15 निरीक्षक, 47 उप-निरीक्षक, 488 सिपाही, 190 होमगार्ड और 74 एसपीओ शामिल हैं। सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जिले में 8 नाके स्थापित किए गए हैं।

कार्यक्रम स्थल, आने-जाने वाले मार्गों और पार्किंग क्षेत्रों में पुलिस की कड़ी चौकसी है। कार्यक्रम स्थल पर तीन-स्तरीय सुरक्षा जांच प्रणाली लागू की गई है, जहां प्रवेश द्वारों पर पूरी जांच के बाद ही लोगों को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। इसके लिए विशेष शाखा, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड को तैनात किया गया है। डॉग स्क्वॉयड टीम लगातार परिसर का निरीक्षण कर रही है।

यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। संभावित भीड़ को देखते हुए प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल के आसपास की पार्किंग में वाहनों की जांच और सुचारू व्यवस्था के लिए अलग से पुलिस टीम लगाई गई है।

सुरक्षा परिधि को और सख्त बनाने के लिए शहर में अधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी कमांड सेंटर से की जाएगी। इसके अलावा सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भीड़ में तैनात रहेंगे। साइबर सेल को भी अलर्ट पर रखा गया है और सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *