Knews Desk, हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी, इनेलो और बिश्नोई समाज की ओर से विधानसभा चुनावों की तारीख में बदलाव की मांग पर चुनाव आयोग की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है। हालांकि आज सुबह से ही चुनाव आयोग की मीटिंग जारी थी। बताया जा रहा था कि मीटिंग में आयोग हरियाणा विधानसभा की चुनाव की तारीख पर कोई फैसला ले सकता है। हालांकि मीटिंग के बाद हरियाणा में चुनाव तारीख बदलाव पर अब तक कोई फैसला नहीं आया है। बता दें कि मोहन लाल बडोली ने पत्र में लिखा है कि 1 तारीख को हरियाणा के चुनाव हैं, मैंने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि अगर चुनाव 4 से 5 दिन बाद हो तो लोगों का वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा, क्योंकि लंबा विकेंड होने के कारण लोग प्रदेश से बाहर भी रह सकते हैं।
बडोली ने कहा कि मतदान की तारीख को थोड़ा और पीछे किया जाए। हमारा निवेदन रहा है कि इस तारीख को पीछे किया जाए। तमाम पार्टी के लोगों के साथ बात होने के बाद मैंने एक पत्र भी लिखा है। अगर चार-पांच दिन मतदान की तारीख पीछे हो जाती है, तो लोगों का मतदान केंद्र तक पहुंचना बढ़ेगा। चर्चा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतदान की तिथि के साथ मतगणना की तारीख में बदलाव हो सकता है। 1 अक्टूबर की जगह 7 या 8 अक्टूबर को मतदान हो सकता है। वहीं, मतगणना 4 अक्तूबर की जगह 10 या 11 अक्टूबर को कराई जा सकती है। त्योहारों का हवाला देकर भाजपा और इनेलो की ओर से की गई मांग पर चुनाव आयोग सैद्धांतिक रूप से सहमत है।