रिपोर्ट- गीतिका
हरियाणा – दिव्या पाहुजा मर्डर केस में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं | वही अभी तक मृतक मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश तक नहीं मिली है वही दिव्या पाहुजा की बहन ने गुरुग्राम पुलिस की कार्रवाई और रवैया पर सवाल खड़े कर दिए हैं उनका कहना है कि पुलिस जांच को हल्के में ले रही है
साक्ष्य जुटाने के लिए छापेमारी कर रही पुलिस टीम
होटल मालिक अभिजीत की दूसरी गर्लफ्रेंड मेघा की भी गिरफ्तारी हो चुकी है| मेघा ने दिव्या की हत्या के बाद सबूत नष्ट करने में अभिजीत की मदद की थी| पुलिस टीम वारदात में प्रयोग पिस्टल में अन्य सबूत जुटाने के लिए छापेमारी कर रही है| मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड मामले की जांच कर रही एसआईटी ने होटल मालिक अभिजीत सिंह की छह दिन की पुलिस रिमांड बढ़ाई है| पांच दिन की पुलिस रिमांड पूरी हो चुकी थी| पुलिस टीम वारदात में प्रयोग पिस्तौल व अन्य साक्ष्य जुटाने के लिए छापेमारी कर रही है।
मेघा ने सबूत नष्ट करने में की थी अभिजीत सिंह की मदद
इससे पहले हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने होटल मालिक अभिजीत सिंह की दूसरी गर्लफ्रेंड मेघा को गिरफ्तार कर लिया था |पुलिस ने बताया कि मेघा ने दिव्या की हत्या के बाद सबूत नष्ट करने में अभिजीत सिंह की मदद की थी| पुलिस को मेघा की दो दिन की रिमांड मिल गई है| अब तक इस मामले में ये चौथी गिरफ्तारी है।
होटल मालिक ने मेघा से मांगी थी मदद
पुलिस ने बताया कि मेघा फूड डिलिवरी के काम से जुड़ी थी उस दौरान उसकी अभिजीत से मुलाकात हुई थी उसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई थी| दिव्या पहुजा की हत्या के बाद होटल मालिक ने मेघा से मदद मांगी थी| पुलिस की पूछताछ में मेघा से स्वीकारा किया था कि उसने होटल के कमरे में दिव्या की लाश देखी थी| पुलिस की छानबीन के दौरान यह पता चला है कि वह साइको था आवेश में उसने दिव्या को गोली मार दी| उसकी मौत हो जाने के बाद सबूत नष्ट करने के लिए लोगों से मदद मांगी, 11 बजे रात को शव बाहर निकल जाने के बाद उसने नशे का एक डोज और लिया था| जब पुलिस उसके पास पहुंची तो वह बेसुध था| गैंगस्टर संदीप गाडौली की प्रेमिका दिव्या पहुजा की हत्या के बाद शव ठिकाने लगवाने से पहले होटल संचालक अभिजीत ने बीएमडब्ल्यू कार से ओल्ड दिल्ली रोड पर जाकर हत्या से जुड़े सबूत को नष्ट किया था।