KNEWS DESK- कुछ दिनों पहले हरियाणा में कांग्रेसी नेता हिमानी नरवाल की हत्या का मामला अभी शांत नहीं हो पाया था कि हरियाणा के सोनीपत में बीजेपी नेता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। बीती रात साढ़े 9 बजे के करीब हत्या की घटना बताई जा रही है, जहाँ बीजेपी नेता सुरेन्द्र जवाहरा के पड़ोसी ने जमीनी विवाद में बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी है।
बीजेपी नेता सुरेन्द्र जवाहरा की हत्या के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। जानकारी के मुताबिक सुरेन्द्र जवाहरा भाजपा के सक्रिय नेता थे और मुंडलाना मंडल के मंडल अध्यक्ष थे। उनका अपने पड़ोसी से जमीन का विवाद बहुत दिनों से चल रहा था। विवादित जमीन पर दोनों पक्ष अपना अपना स्वामित्य बता कर जमीन पर अपना दावा प्रस्तुत कर रहे थे। पूर्व में भी दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें समझौता हो गया था।
हत्याकंड के बाद विपक्ष की ओर से सरकार पर निशाना साधा गया है। विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में हत्याकांड आम हो गया है। सरकार कानून-व्यवस्था पर नियंत्रण नही कर पा रही है।

हत्याकांड के बाद सदर गोहाना थाना पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र ने अपनी बुआ के नाम पर जमीन खरीदी थी और इसी जमीन को लेकर पड़ोसी से उसका विवाद चल रहा था। आरोपी ने सुरेंद्र को धमकी दी थी कि वह उस जमीन पर कदम भी न रखे और उसके बारे में भूल जाए, लेकिन सुरेंद्र ने जमीन की जुताई करा ली। फिर शुक्रवार की रात को जब वह जमीन पर गया, तो आरोपी ने गुस्से में आकर पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग करते हुए सुरेंद्र की हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।