गोवा नाइट क्लब आग हादसा: नाइट क्लब का मालिक गिरफ्तार, हादसे की पुलिस कर रही जांच

डिजिटल डेस्क- गोवा के अर्पोरा इलाके में स्थित प्रसिद्ध नाइट क्लब Birch by Romeo Lane में हुए भीषण आग हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच के आधार पर नाइट क्लब के एक मालिक को गिरफ्तार किया गया। वहीं, अब तक इस मामले में कुल तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही के आरोप में केस दर्ज किया गया है। मृतकों में विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं, जबकि कुछ लोगों के शव इतने गंभीर रूप से जले हुए पाए गए कि उनकी पहचान करने के लिए DNA सैंपल लेने पड़ रहे हैं। गोवा पुलिस ने हादसे की जांच में सामने आई लापरवाही के आधार पर कहा कि नाइट क्लब को फिलहाल सील कर दिया गया है और कई लोगों से पूछताछ जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, क्लब में फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन नहीं किया गया था, जिसके कारण क्लब मालिकों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि आपातकालीन निकास, वेंटिलेशन और अलार्म सिस्टम जैसी बेसिक सेफ्टी नॉर्म्स अनुपालन में नहीं थीं।

आग किस वजह से लगी?

दमकल विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम पूरी घटनास्थल की जांच कर रही है। शुरुआती संकेतों के अनुसार आग किचन एरिया या इलेक्ट्रिकल सेक्शन से भड़क सकती है, लेकिन पुलिस ने कहा कि आग लगने का सटीक कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा। शनिवार रात हुए हादसे में अब तक कुल 25 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 14 क्लब कर्मचारी और 4 पर्यटक शामिल हैं, जबकि बाकी सात लोगों की पहचान अभी की जानी बाकी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेजी से भड़की कि कई लोग बाहर निकलने से पहले ही बेसमेंट में धुएं के कारण दम घुटने से मर गए।

आगे की कार्रवाई

इस हादसे के बाद नाइट क्लब मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज़ कर दी गई है। अधिकारियों ने यह भी संकेत दिए हैं कि राज्य के अन्य क्लबों और कैफों की फायर सेफ्टी जांच की संभावना है, ताकि किसी और दुर्घटना से बचा जा सके। गोवा पुलिस और दमकल विभाग इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही पूरा रिपोर्ट पेश करने की तैयारी में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *