KNEWS DESK- गोवा के उत्तर जिले के अर्पोरा क्षेत्र स्थित मशहूर नाइटक्लब Birch by Romeo Lane में गुरुवार देर रात लगी भयावह आग ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 50 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तत्काल उपचार के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतकों में 4 पर्यटक और 14 स्टाफ मेंबर शामिल हैं। अन्य 7 शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, जिससे यह संकेत मिलता है कि घटना के समय क्लब के भीतर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। पहचान प्रक्रिया जारी है और पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क स्थापित करने में जुटी है।
शुरुआत में माना जा रहा था कि आग का कारण गैस सिलिंडर विस्फोट है, लेकिन स्थानीय निवासियों ने इस दावे पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने किसी भी तरह का बड़ा धमाका नहीं सुना। इसके बाद से जांच एजेंसियां अब अन्य संभावित कारणों की ओर भी ध्यान दे रही हैं।
अधिकारियों के अनुसार, क्लब में पटाखों या सेलिब्रेशन में इस्तेमाल होने वाले रसायनों की मौजूदगी आग फैलने की एक महत्वपूर्ण वजह हो सकती है। हालांकि कुछ अधिकारियों ने यह भी कहा कि आग का फैलाव देखने में उतना ही तेज था जितना एलपीजी सिलिंडर विस्फोट की स्थिति में होता है। इन विरोधाभासी संकेतों को देखते हुए सभी पहलुओं की व्यापक जांच की जा रही है।
गोवा सरकार और मुख्यमंत्री ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के तुरंत आदेश दे दिए हैं, जिसमें नाइटक्लब में सुरक्षा मानकों का पालन, खतरनाक सामग्री के भंडारण और फायर सेफ्टी सिस्टम की स्थिति की समीक्षा शामिल होगी।
आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य पूरी रात चलता रहा। धुएं और आग की लपटों के बीच फंसे लोगों को निकालने में कई घंटे लग गए। स्थानीय विधायक माइकल लोबो ने बताया कि बचाव टीमों ने बेहद कठिन परिस्थितियों में काम किया और अब घटना के कारणों की जांच के साथ-साथ अन्य क्लबों का फायर सेफ्टी ऑडिट भी कराया जाएगा।