गाजियाबाद में तलवार वितरण मामला, हिंदू रक्षा दल पर सख्त कार्रवाई, 10 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क- दिल्ली से सटे गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में हिंदू रक्षा दल के कार्यालय में तलवारें बांटे जाने के मामले ने कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। कार्यक्रम में संगठन अध्यक्ष पिंकी चौधरी की मौजूदगी बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, 29 दिसंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से तलवारों और अन्य हथियारों का वितरण किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर में 16 नामजद और 2530 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

वीडियो फुटेज के आधार पर की गई आरोपियों की पहचान

पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारियों ने दावा किया था कि समाज को आत्मरक्षा के लिए संगठित करना उनका उद्देश्य है। उन्होंने हाल के दिनों में बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई कथित घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे हालात भारत में न बनें, इसके लिए हर हिंदू परिवार को सतर्क रहना होगा। संगठन ने बहन-बेटियों और परिवार की सुरक्षा को लेकर आत्मरक्षा के साधन रखने की बात कही थी।

समाज में फैल सकता है भय और तनाव

हालांकि, पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति सार्वजनिक स्थान पर हथियारों का वितरण या प्रदर्शन पूरी तरह से गैरकानूनी है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में भय और तनाव का माहौल पैदा कर सकते हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने यह भी साफ किया कि कानून से ऊपर कोई संगठन या व्यक्ति नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *