”पंकज त्रिपाठी” के फैन्स के लिए खुशखबरी ”आजमगढ़” का दूसरा ट्रेलर लॉन्च

bollywood desk : इस फिल्म में मौलवी का किरदार निभा रहे हैं, पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘आजमगढ़’ का दूसरा ट्रेलर फिल्म के निर्माता ने जारी कर दिया है। इस ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं। जब वह आतंकवादियों को सरहद पार कराकर पाकिस्तान ले जाते हैं तो एक आतंकवादी कहता है कि ‘भाईजान, हमें तो जिहाद हिंदुस्तान में चलना है, फिर पाकिस्तान क्यों जाना? फिल्म में मौलवी की भूमिका निभा रहे पंकज त्रिपाठी कहते हैं, ‘ये बता सड़क पर गाड़ी चाहे जितनी दौड़ा ले, पेट्रोल लेने तो पेट्रोल पंप ही जाएगा ना, इसी तरह हमे बड़े टैंकर की जरुरत है।’ फिर एक सीन में पंकज त्रिपाठी कहते हैं, ‘हुकूमत जिसे आतंकवादी कहती है, खुदा हाकिम उसे अपना बंदा कहता है।’

बता दें कि पंकज त्रिपाठी फिल्म ‘आजमगढ़’ में मौलवी का किरदार निभा रहे हैं, इस फिल्म की होर्डिंग जब मुंबई में लगी, तो पंकज त्रिपाठी ने फिल्म के निर्माता का लीगल नोटिस भेज दिया था। पंकज त्रिपाठी का कहना था कि फिल्म के निर्माता ने बिना उनकी अनुमति के फिल्म के होर्डिंग लगाए थे।  पंकज त्रिपाठी ने अपने लीगल नोटिस में इस बात का जिक्र किया था कि उनकी आवाज, हस्ताक्षर, फोटो, पसंद और नापसंद पर सिर्फ उनका ही एकाधिकार है और उनकी अनुमति के कोई भी इसका प्रयोग नहीं कर सकता है

आपको बता दे की अमर उजाला ने जब पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘आजमगढ़’ के होर्डिंग की खबर पहली बार छापी थी, तो पंकज त्रिपाठी ने ‘आजमगढ़’ के निर्माता को चेतावनी दी थी कि उनकी फिल्म की होर्डिंग को हटा दिया जाए। पंकज त्रिपाठी का कहना था कि ‘आजमगढ़’ एक शार्ट फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग उन्होंने 10 साल पहले की थी और फिल्म में उनकी बहुत छोटी भूमिका है। अब फिल्म को फीचर फिल्म बताकर रिलीज करने से उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

पंकज त्रिपाठी के इस बयान के बाद फिल्म के निर्माता ने अमर उजाला को बताया था कि पंकज त्रिपाठी की फिल्म में छोटी भूमिका नहीं, बल्कि 30 से 40 मिनट की भूमिका है। बहरहाल, होर्डिंग मामले में जब पंकज त्रिपाठी की होर्डिंग लगाने वाली कंपनी ब्राइट आउटडोर मीडिया के मालिक योगेश लखानी से हुई और उन्होंने उनको लीगल नोटिस भेजने की बात की तो अगले दिन योगेश लखानी ने फिल्म की होर्डिंग उतार दी। उसके बाद फिल्म के निर्माता ने ‘आजमगढ़’ का दूसरा ट्रेलर लॉन्च कर दिया।

About Post Author