KNEWS DESK-होली का रंग खुशियों का रंग है। होली में प्रत्येक व्यक्ति अपनों के संग रंग खेलना चाहता है, खुशियों से सराबोर होना चाहता है। होली प्रेम का त्यौहार है, रंगों का त्यौहार है, सौहृार्द का त्यौहार है। होली के रंग में रंगने से पहले सावधानियाँ भी जरूरी है। होली के रंग में भंग न पड़ जाए उसके लिए हमें तैयार रहना होगा। होली मनाने से पहले इन 5 बातों का ध्यान अवश्य रखें-
त्वचा पर लगाएं तैलीय पदार्थ
होली में केमिकल युक्त रंगों से त्वचा का बचाव बेहद जरूरी है। केमिकल युक्त रंग त्वचा को नुकसान पहुँचा सकते हैं, जिससे त्वचा में रूखापन, लालिमा, एलर्जी समेत गंभीर रोग हो सकते हैं। इसलिए आवश्यक है कि रंग खेलने के लिए घर से निकलने से पहले त्वचा पर तैलीय क्रीम, घी या फिर मलाई लगाकर निकले। इससे रंग आसानी से उतर जाएगा और त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुँचेगा।

बालों का रखें विशेष ध्यान
सिंथेटिक रंगों की बालों से पुरानी दुश्मनी है। सिंथेटिक रंग बालों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। इन रंगों से बाल कमजोर, रूखे और बेजान हो जाते हैं। बालों के बचाव के लिए सिर पर कोकोनट ऑयल या सरसों का तेल लगा लें। सिर को ढंक कर रखें और टोपी लगाकर बाहर निकलें।

आँखों को न करें नजरदांज
होली खेलते समय यदि आँखों में रंग चला जाए तो तुरंत साफ पानी से आँख धोलें। यदि आँख धोने के बाद भी जलन कम न हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।

सिल्वर चमकीले व काले रंगों से करें खुद का बचाव
सिल्वर चमकीले रंगों में एल्यूमिनियम ब्रोमाइड केमिकल मिलाया जाता है। एल्यूमिनियम ब्रोमाइड त्वचा के लिए घातक साबित होता है और त्वचा के कैंसर का कारण बनता है। वहीं काला रंग लेड ऑक्साइड केमिकल से बनाया जाता है जो किडनी को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। इसलिए सिल्वर चमकीले रंग और काले रंगों से खुद का बचाव करें।

नशे से खुद को रखें दूर
होली का त्यौहार आपके और आपके परिवार के लिए कष्टदायी न हो जाये इस बात का ध्यान रखें। होली में अपने आप को नशे से दूर कर लें, क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि नशे में दुर्घटनाएं और अनहोनियां होती है। इसलिए होली में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखते हुए होली का पर्व मनाएँ।
