जिलाधिकारी ने झंडा फहराकर की गंगामेला की शुरूआत

KNEWS DESK- कानपुर में ऐतिहासिक गंगा मेला की शुरुआत हटिया के रज्जन बाबू मैदान में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने झंड़ा फहराकर की, तत्पश्चात बैंड बाजा की धुन पर राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद आयोजकों द्वारा हटिया का सुप्रसिद्ध गंगा मेला निकाला गया। इस दौरान डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह सहित विधायक अमिताभ बाजपेई सहित कई नेता भी मौजूद रहे।

गंगामेला की शुरूआत करते जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता सुरेश अवस्थी, विधायक अमिताभ बाजपेई व हास्यकलाकार अन्नू अवस्थी

बता दें कि भारत में कानपुर एक मात्र ऐसा शहर है जहां होली सात दिन तक खेली जाती है कानपुर की इस खास होली का इतिहास 82 साल पहले वर्ष 1942 में में ब्रिटिश शासन से जुड़ा है, जब कानपुर के 47 क्रांतिकारियों को जेल में बंद किया गया था उसके बाद अंग्रेजों के विरोध मे क्रांतिकारियों ने अनुराधा नक्षत्र के दिन होली खेली थी तब से ये आयोजन होता आया है।

इस बार कानपुर की इस अनोखे गंगामेला में भैंसा ठेला के पीछे ,ऊंट सवारी , घोड़े सवारी व ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे हजारों होरियारे रंग व गुलाल उड़ाते दिखे वहीं होरियारों ने हटिया से रंग का जुलूस निकालकर जनरल गंज मनीराम बगिया मेस्टन रोड ,चौक ,टोपी बाजार, चावल मंडी, कोतवाली चौराहा, कमला टावर ,फीलखाना, बिरहाना रोड़ सहित अन्य जगह जाता है। इस मेला को देखने के लिए लोग अपनी अपनी छतों में चढ़कर छत से ही रंगों की बरसात करते दिखे तो वहीं बिरहाना रोड़ में भी हजारों की तादाद में लोगों ने डीजे मे डांस करके कपड़ा फाड़ होली भी खेली।

पुलिस की रहेगी पैनी नजर

कानपुर में गंगामेला के सफल आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन और जिल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सभी टोली के साथ पुलिस की टीम चल रही है, जिससे किसी भी प्रकार की घटना होने से रोका जा सके। साथ ही शाम को सरसैया घाट में लगने वाले मेले के मद्देनजर पुलिस ने सरसैया घाट चौराहे की तरफ जाने वाले सभी मार्गों को नो-व्हीकल जोन बनाया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.