KNEWS DESK, राधा अष्टमी के मौके पर मथुरा के बरसाना में राधा रानी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। आज मंदिर में हेलिकॉप्टर से पुष्प बरसा भी कराई जाएगी। वहीं आज मंदिर में दिनभर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के बरसाना में राधा अष्टमी के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने राधा रानी मंदिर में दर्शन किए। ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर में राधारानी का खास ‘महाभिषेक’ किया गया। वहीं राधा अष्टमी का मुख्य समारोह बुधवार सुबह चार बजे लाडली जी महाराज मंदिर में शुरू होगा। दोपहर में, राधा रानी को रथ पर बिठाकर मंदिर की छतरी तक ले जाया जाएगा। साथ ही दोपहर को हेलिकॉप्टर से किशोरी जी पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई जाएंगी। बता दें कि उत्सव की शुरुआत नौ सितंबर को ऊंचा गांव में पहाड़ी के ऊपर बने ललिता मंदिर में ललिता जी के ‘अभिषेक’ के साथ हुई थी। इसके अलावा बरसाना में प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए हैं।