दिवाली की रात करें ये टोटके, साल भर आप पर बरसेगा धन

KNEWS DESK-  दीपावली पर मां लक्ष्मी को हर कोई प्रसन्न करना चाहता है लेकिन इसके बारे में सबकुछ नहीं पता होता तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कैसे करें?

Diwali 2023 image Wishes Diwali message Greetings Status Lakshmi Ganesh Pujan | Diwali 2023: दिवाली पर अपने परिवार और दोस्तों को इन मैसेज से दें शुभकामनाएं | Hindi News,

यदि आप महालक्ष्मी के महामंत्र ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मयै नम: का कमलगट्टे की माला से कम से कम 108 बार जप करेंगे तो आपके उपर मां लक्ष्‍मी की कृपा बनी रहेगी। आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही उपाय जिससे घर में कभी धन की कमी नहीं होगी।

दिवाली की रात करें ये टोटके

दिवाली वाले दिन लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाना चाहिए। इससे घर की सारी निगेटिविटी दूर हो जाएगी।

दीपावली पर तेल का दीपक जलाएं और दीपक में एक लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें।

दिवाली वाले दिन शिवलिंग पर अक्षत यानी चावल चढ़ाएं। ध्यान रहें सभी चावल पूर्ण होने चाहिए। खंडित चावल न हो। ये काम मंदिर में ही करें।

दिवाली पर महालक्ष्मी के पूजन में पीली कौड़ियां रखें। इससे धन संबंधी सभी परेशानी दूर होगी।

लक्ष्मी पूजन में हल्दी की गांठ जरूरी रखें और पूजा के बाद इसे अपने तिजोरी में रखें।

About Post Author