कब है अहोई अष्टमी
बता दें कि अहोई अष्टमी 24 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी। अष्टमी तिथि सुबह 1 बजकर 18 मिनट पर शुरू होगी और 25 अक्टूबर को सुबह 1 बजकर 58 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, माताएं 24 अक्टूबर को व्रत रखेंगी।
पूजा का शुभ मुहूर्त
अष्टमी तिथि आरंभ: 24 अक्टूबर 2024, रात 1 बजकर 18 मिनट
अष्टमी तिथि समाप्त: 25 अक्टूबर 2024, रात 1 बजकर 58 मिनट
पूजा मुहूर्त: 24 अक्टूबर 2024, शाम 5 बजकर 43 मिनट से शाम 6 बजकर 59 मिनट तक
तारों को देखने का समय: 24 अक्टूबर 2024, शाम 6 बजकर 6 मिनट पर
माताएं इस दिन तारों को जल अर्पित करने के बाद पूजा करती हैं। इसके साथ ही गुड़ से बने पुए का भोग लगाकर व्रत खोलती हैं और बच्चों को भी उसी पुए का प्रसाद देती हैं।
व्रत का महत्व
अहोई अष्टमी का व्रत बहुत खास माना जाता है। इसे करने से संतान की खुशहाली और दीर्घायु सुनिश्चित होती है। इस व्रत के द्वारा संतान को हर प्रकार के रोगों से बचाया जाता है, और अहोई माता बच्चों का भाग्य बनाती हैं। यह व्रत सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रखा जाता है और बिना अन्न जल ग्रहण किए, तारों को जल अर्पित करने के बाद ही व्रत खोला जाता है। इसके फलस्वरूप, घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है और बच्चे करियर में तरक्की करते हैं।