KNEWS DESK – मशहूर गायक जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत का मामला अभी भी सुलझ नहीं पाया है। इस केस की जांच जारी है और अब उनकी पत्नी गरिमा गर्ग ने लोगों से तेज और निष्पक्ष जांच की अपील की है। जुबीन की मौत को तीन हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब तक उनके निधन की असली वजह सामने नहीं आई है।
जुबीन की पत्नी की भावुक अपील
शुक्रवार की रात गुवाहाटी के बाहरी इलाके कमरकुची में स्थित जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार स्थल पर उनकी पत्नी गरिमा पहुंचीं। यहां बड़ी संख्या में फैंस मौजूद थे। इस दौरान गरिमा ने सभी से “#JusticeForZubeen” अभियान को जारी रखने की अपील की।
https://www.instagram.com/p/DPmYdjpk8pk/
उन्होंने कहा, “मेरी आप सभी से प्रार्थना है कि जुबीन को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार आवाज उठाते रहें। हमें जानना है कि उस दिन उनके साथ आखिर क्या हुआ था। जुबीन को गुजरे 22 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक सच सामने नहीं आया।”
सोशल मीडिया पर ‘न्याय की लड़ाई’
गरिमा गर्ग ने आगे कहा कि वह और उनका परिवार शांति और सच्चाई के साथ न्याय चाहते हैं। उन्होंने फैंस से अनुरोध किया कि सोशल मीडिया पर लगातार #JusticeForZubeen ट्रेंड कराते रहें ताकि जांच एजेंसियों पर दबाव बना रहे और सच्चाई सामने आए।
19 सितंबर को हुआ था निधन
बता दें कि 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान जुबीन गर्ग का निधन हो गया था। उनकी मौत की खबर ने देशभर के फैंस को सदमे में डाल दिया था। हालांकि, अब तक इस हादसे से जुड़ी कई बातें स्पष्ट नहीं हो पाई हैं, जिससे जुबीन की मौत की गुत्थी और उलझती जा रही है।