KNEWS DESK – देश के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है, जिसने उनके फैंस को मायूस कर दिया है। अपनी मज़ेदार कॉमेडी और दिल छू लेने वाले अंदाज़ के लिए मशहूर जाकिर ने स्टेज शो से ब्रेक लेने का फैसला किया है।
इंस्टाग्राम पर किया खुलासा
जाकिर खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि पिछले 10 सालों से लगातार दौरे पर रहने के चलते उनकी सेहत पर असर पड़ा है। दिन में कई शो, रातों की नींद खराब और सुबह-सुबह की फ्लाइट—इन सबने उन्हें थका दिया है। खाने-पीने का कोई नियमित समय न होने से हालात और बिगड़ गए।

सेहत बनी वजह
जाकिर ने बताया कि वह बीते एक साल से बीमार हैं, फिर भी काम करते रहे क्योंकि उन्हें लगता था कि यही सही है। लेकिन अब डॉक्टरों ने उन्हें लंबा ब्रेक लेने की सलाह दी है। उन्होंने साफ कहा कि इस बार न तो वह ज्यादा शहरों का दौरा कर पाएंगे और न ही ज्यादा शो कर पाएंगे।
स्टेज पर रहना जाकिर को बेहद पसंद है, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि सेहत को अब प्राथमिकता देनी होगी। उनके इस फैसले से फैंस भले ही निराश हैं, लेकिन हर कोई उनकी जल्दी सेहतमंद वापसी की दुआ कर रहा है।