KNEWS DESK – आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच हुए मुकाबले से पहले एक दिल को छू जाने वाला पल कैमरे में कैद हो गया। मैच से पहले मैदान पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की हल्की-फुल्की बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने ऑफिशियल X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
विराट ने देखी बेटे की फोटो
वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली और जहीर खान एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिलते हैं। बातचीत के दौरान जहीर खान अपने फोन पर अपने न्यूबॉर्न बेटे फतेह सिंह खान की तस्वीर विराट कोहली को दिखाते हैं। जैसे ही विराट फोटो देखते हैं, वह मुस्कुराते हुए पूछते हैं, “किस पर गया है?” जहीर जवाब देते हैं, “मिक्स।” इस पर विराट कोहली कहते हैं, “उसकी आंखें बिल्कुल आपकी तरह हैं।”
https://x.com/LucknowIPL/status/1926619980935634984
इसके बाद दोनों खिलखिलाकर हंसते हैं और कुछ और निजी बातें करते हैं। दोनों की यह केमिस्ट्री देखकर फैंस 2011 की यादों में खो गए हैं, जब ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे। इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में ढेर सारा प्यार बरसाया। एक यूजर ने लिखा, “विराट और जहीर की बॉन्डिंग आज भी उतनी ही खास है।” दूसरे ने लिखा, “इसे कहते हैं रियल क्रिकेट ब्रदरहुड।”
पिछले महीने किया था बेटे का स्वागत
गौरतलब है कि मार्च 2025 में जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने अपने बेटे के जन्म की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की थी। कपल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, “प्यार, कृतज्ञता और दिव्य आशीर्वाद के साथ, हम अपने प्यारे छोटे बेटे, फतेह सिंह खान का वेलकम करते हैं।” पोस्ट में जहीर और सागरिका अपने बेटे को बड़े प्यार से निहारते नजर आए थे।