KNEWS DESK- टीवी इंडस्ट्री में अपनी प्रतिभा और समर्पण से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता मोहसिन खान ने हाल ही में अपने जीवन के एक कठिन दौर के बारे में खुलासा किया है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक गोयनका के रूप में दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाले मोहसिन ने बताया कि पिछले साल उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और इसके बाद उनका फैटी लीवर भी हो गया था।
10 साल का सफर और 2.5 साल का ब्रेक
मोहसिन खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि अगस्त में उन्हें इंडस्ट्री में पूरे 10 साल हो गए हैं। उन्होंने अपने करियर के इस दशक में से 7.5 साल लगातार काम किया और 2.5 साल का ब्रेक लिया। इस दौरान उन्होंने 1800 एपिसोड्स में अभिनय किया। मोहसिन ने बताया, मैंने लंबे समय तक काम किया और फिर एक ब्रेक लेने का मन किया। लेकिन दुर्भाग्यवश, मैं बीमार पड़ गया। मैंने सोचा भी नहीं था कि मेरा ब्रेक इतना लंबा हो जाएगा।
बीमारी और इलाज का संघर्ष
एक्टर ने आगे कहा, मेरे ब्रेक के दौरान मुझे फैटी लीवर हो गया और इसके कारण मुझे हल्का दिल का दौरा पड़ा| मैंने पहले कभी इस बारे में किसी को नहीं बताया| मुझे इलाज के लिए तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया और मेरी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो गई| मैं अक्सर बीमार पड़ जाता था, लेकिन अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं|
कैसा रहा करियर
मोहसिन ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के साथ की थी, जहां उन्होंने कार्तिक गोयनका की भूमिका निभाई। उन्होंने इस शो में 18 अक्टूबर, 2021 तक काम किया। इसके अलावा, उन्होंने फिल्म ‘कोयलांचल’ में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया। टीवी पर अपनी शुरुआत उन्होंने ‘निशा और उसके कजिन्स’ शो से की थी|