KNEWS DESK, रणवीर इलाहाबादिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रणवीर का फोन बंद है और वह अपने घर से लापता हो चुके हैं। गुरुवार शाम जब मुंबई पुलिस उनके घर पहुंची, तो वहां ताला लगा मिला।
दो बार भेजा गया समन, लेकिन नहीं हुए पेश
सूत्रों के मुताबिक, न ही रणवीर और न ही उनके वकील का मुंबई पुलिस से कोई संपर्क हो पा रहा है। पुलिस ने रणवीर को पहले ही समन भेजा था और उनसे पुलिस स्टेशन आकर बयान दर्ज कराने की उम्मीद कर रही थी। हालांकि, रणवीर के सहयोगी और ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के वीडियो एडिटर प्रथम सागर खार पुलिस स्टेशन पहुंच चुके हैं, जहां उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।
पैरेंट्स पर किए गए कमेंट्स से बढ़ा विवाद
रणवीर हाल ही में यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में बतौर जज शामिल हुए थे। यह एक डार्क कॉमेडी शो है, लेकिन इसमें पैरेंट्स पर किए गए विवादित कमेंट्स की वजह से रणवीर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। इस मामले में रणवीर और समय रैना दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से किया इनकार
यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। शुक्रवार को कोर्ट ने तुरंत सुनवाई करने से इनकार करते हुए कहा कि रणवीर की याचिका पर कुछ दिनों में सुनवाई होगी।
कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया?
रणवीर इलाहाबादिया एक मशहूर यूट्यूबर हैं, जो हर महीने लाखों रुपये कमाते हैं। उनका एक पॉपुलर पॉडकास्ट चैनल भी है, जिसमें अब तक कई बड़े सेलेब्रिटीज शामिल हो चुके हैं। हालांकि, इस विवाद के बाद सेलेब्स भी अब रणवीर से दूरी बना रहे हैं।