KNEWS DESK – मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है। विवादित शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल ने सोमवार को उन्हें समन जारी कर 24 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया है।
रणवीर अल्लाहबादिया पर कार्रवाई जारी
रणवीर अल्लाहबादिया पर आरोप है कि उन्होंने शो के दौरान ऐसे जोक्स कहे जो अभद्रता की श्रेणी में आते हैं। इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर भारी विरोध हुआ, जिसके बाद उन्होंने दो बार सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी। हालांकि, महाराष्ट्र साइबर सेल की कार्रवाई जारी है और इस मामले में उन्हें पहले भी समन भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक वह अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे।
समय रैना को भी पेश होने का आदेश
शो के होस्ट समय रैना की मुश्किलें भी कम होती नहीं दिख रही हैं। उन्होंने महाराष्ट्र साइबर सेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बयान दर्ज कराने की अनुमति मांगी थी, लेकिन साइबर सेल ने इसे अस्वीकार कर दिया। अधिकारियों ने उन्हें खुद आकर अपना बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
समय रैना वर्तमान में अमेरिका में हैं और उनके वकील ने सूचित किया था कि वह 17 मार्च को भारत लौटेंगे। हालांकि, साइबर सेल ने 18 फरवरी को उन्हें पेश होने का निर्देश दिया है।
शो में शामिल अन्य लोगों पर भी गिरी गाज
महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने बताया कि शो में शामिल 40 लोगों की पहचान कर ली गई है। इस लिस्ट में सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) का नाम भी शामिल है, जो शो में बतौर जज थे। उन्हें भी बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, साइबर पुलिस अब शो में शामिल अन्य मेहमानों को भी समन भेजने की तैयारी में है। इस लिस्ट में राखी सावंत, महीप सिंह, दीपक कलाल सहित कई अन्य नाम शामिल हैं।