KNEWS DESK – भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और हाल ही में हुए घटनाक्रमों पर जहां पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं, वहीं मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया लगातार खुलकर अपने विचार रख रहे हैं। ‘बीयर बाइसेप्स’ नाम से लोकप्रिय रणवीर अपने देशभक्ति से भरे बयानों और राष्ट्रहित में दिए गए संदेशों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर गुस्सा जताते हुए एक जोरदार पोस्ट शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
10 मई को जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा हुई, तब यह उम्मीद जताई जा रही थी कि हालात में कुछ सुधार होगा। लेकिन पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों के भीतर सीजफायर का उल्लंघन कर एक बार फिर अपने असली चेहरे को उजागर कर दिया। इसी घटना के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, “पाकिस्तान हमें उनकी बात पर कभी भरोसा न करने का एक और कारण दे रहा है। हमारी सेनाओं की ओर से और भी मजबूत जवाब देने का समय आ गया है। जय हिन्द।” रणवीर की इस टिप्पणी ने देशवासियों के बीच एक नई ऊर्जा भर दी है। सोशल मीडिया पर लोग उनके समर्थन में कमेंट कर रहे हैं और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

रणवीर अल्लाहबादिया ने सिर्फ इस एक पोस्ट में ही नहीं, बल्कि पिछले कुछ दिनों से हर बड़े घटनाक्रम पर अपनी आवाज़ बुलंद की है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की थी और लोगों से संयम और एकजुटता बनाए रखने की अपील की थी।
समर्थन के साथ-साथ आलोचना भी
हालांकि रणवीर की इस स्पष्टवादिता को लेकर कुछ वर्गों में आलोचना भी हो रही है। कुछ लोग उन्हें ‘भड़काऊ बयान’ देने का आरोप लगाते हैं, लेकिन अधिकांश लोग उनके बेबाक अंदाज और राष्ट्रहित में उठाए गए स्वर की सराहना कर रहे हैं।