यूट्यूब ने डिलीट किया चाहत फतेह अली खान का गाना ‘बदो बदी’

KNEWS DESK, पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं| वह अपने बदो बदी गाने से लगातार चर्चा में बने हुए है वहीं अब उनके गाने को यूट्यूब ने अपने प्लेटफार्म से कॉपीराइट स्ट्राइक के चलते डिलीट कर दिया है|

चाहत फतेह अली खान की कॉन्सर्ट फीस का खुलासा

 

पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान के बदो बदी गाना इस समय बहुत वायरल हो रहा है यह गाना अधिकतर सबने सुना ही होगा क्योंकि इस गाने से सम्बंधित रील्स और बहुत से मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे| इसलिए यह सोंग लोगों के दिमाग में बैठ चुका है| इस गाने को यूट्यूब पर 28 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं | फिर भी इस गाने से सिंगर चाहत फतेह अली खान खूब ट्रोल हुए हैं | इसके बावजूद गाने को भारत में पहचाना जा रहा है| लेकिन इतनी पॉपुलैरिटी मिलने के बाद इस सोंग को यूट्यूब ने डिलीट कर दिया है|

गाने को डिलीट करने की क्या थी वजह?

कॉपी स्ट्राइक की वजह से Youtube ने गाने को डिलीट किया है| दरअसल आपको बता दें, कि ये गाना साल 1973 में आई नूरजहां की फिल्म ‘बनारसी ठग’ के गाने की कॉपी है| जिसको चाहत फतेह अली खान ने फिल्म ‘बनारसी ठग’ के गाने के शब्दों का ही प्रयोग करके गाने को अपने अंदाज में गाकर पूरी दुनिया में फैला दिया है।लेकिन  नूरजहां के गाने की कॉपी होने के कारण इसे से Youtube ने अपने प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दिया है।

About Post Author