KNEWS DESK – टीवी एक्टर अनुज सचदेवा, जिन्हें ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘साथ निभाना साथिया’ जैसे पॉपुलर सीरियल्स में देखा गया है, इन दिनों मुश्किलों में हैं। हाल ही में अनुज को उनके ही सोसाइटी में रहने वाले कुछ लोगों से मारपीट और डेथ थ्रेट्स मिलने की खबर सामने आई है। अनुज ने इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें इस पूरी घटना को देखा जा सकता है।
मारपीट का वीडियो वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अनुज सचदेवा पर गुस्सा निकाल रहा है और उन्हें गालियां दे रहा है। बीच में सोसाइटी का गार्ड बीच-बचाव के लिए आता है, लेकिन आरोपी रुकने का नाम नहीं ले रहा। वीडियो में आरोपी बार-बार अनुज को धमकाते हुए कहता है, “कुत्ते से कटवाएगा तू” और भद्दी गालियां देता है। वहीं अनुज का कुत्ता भी भौंकते हुए स्थिति का विरोध करता दिखाई दे रहा है।
अनुज ने खुद शेयर किया एविडेंस
अनुज सचदेवा ने वीडियो के साथ इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा कि उन्होंने यह एविडेंस लोगों के साथ साझा किया है ताकि इस शख्स के खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके। उन्होंने बताया कि आरोपी ने सोसाइटी में अपनी गाड़ी गलत साइड पर खड़ी की थी और उसे सुधारने की बात कहने पर वह अनुज और उनके कुत्ते पर रॉड से हमला कर रहा था। अनुज ने यह भी कहा कि उनके सिर से खून निकल रहा है और उन्होंने सोसाइटी के फ्लैट नंबर सहित आरोपी की जानकारी साझा की।
फैंस और इंडस्ट्री से समर्थन
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे देखकर विचलित नजर आ रहे हैं। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए अनुज की सुरक्षा की चिंता जताई और आरोपी को जेल में भेजने की मांग की। इंडस्ट्री के कई साथी कलाकार भी अनुज की खैरियत पूछते नजर आए।