8 साल बाद भारत में गूंजेगी मेलोडी जीनियस आतिफ असलम की आवाज? हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दिया हिंट

KNEWS DESK – पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम और भारतीय सिंगर-रैपर हनी सिंह, दोनों के ही दुनियाभर में लाखों फैन्स हैं। उनके गाने और रैप हमेशा से ही दर्शकों में एक अलग क्रेज पैदा करते हैं। हाल ही में हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर सभी को चौंका दिया, जिसमें वह पाकिस्तान के प्रसिद्ध सिंगर आतिफ असलम के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर ने फैन्स के बीच यह कयास तेज कर दिए हैं कि दोनों सिंगर्स जल्द ही एक साथ कोई नया गाना ला सकते हैं।

हनी सिंह और आतिफ असलम की फोटो वायरल

दरअसल हनी सिंह ने 7 जनवरी 2025 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह आतिफ असलम के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में हनी सिंह ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग पैंट में बहुत ही कूल नजर आ रहे हैं, जबकि आतिफ असलम व्हाइट टी-शर्ट, कार्गो पैंट और हाफ जैकेट में दिख रहे हैं। दोनों सिंगर्स के इस खास अंदाज ने फैन्स का ध्यान आकर्षित किया। तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है, “बॉर्डरलेस ब्रदर्स!! मार्च बॉर्न ब्रदर्स।”

फोटोज में दोनों की दोस्ती और बॉन्डिंग देखकर फैन्स बेहद उत्साहित हो गए हैं। कमेंट बॉक्स में फैन्स के रिएक्शन और उत्साह की झलक साफ दिख रही है। एक यूजर ने लिखा, “जब एक लीजेंड ने दूसरे लीजेंड के साथ मुलाकात की।” वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, “जब मेलोडी जीनियस और रैप जीनियस एक साथ मिल जाएं तब।” इसके अलावा कई फैंस तो यह अनुमान भी लगा रहे हैं कि दोनों मिलकर एक म्यूजिक वीडियो लाने वाले हैं। एक यूजर ने तो यह तक कह दिया, “अब इस कोलेबोरेशन के लिए काउंटडाउन शुरू हो रहा है।”

हनी सिंह और आतिफ असलम का म्यूजिक वीडियो?

इस तस्वीर ने दोनों सिंगर्स के फैंस के बीच यह कयास भी तेज कर दिए हैं कि हनी सिंह और आतिफ असलम एक साथ कोई नया म्यूजिक प्रोजेक्ट लेकर आ सकते हैं। हनी सिंह, जो हाल ही में अपने दमदार कमबैक के बाद फिर से चर्चा में हैं, अपने फैन्स के लिए कुछ नया करने की योजना बना सकते हैं। दोनों सिंगर्स के बीच इस तरह की दोस्ती और सहयोग की संभावना ने उनके फैंस को और भी बेताब कर दिया है।

बॉलीवुड में आतिफ असलम का कमबैक

आतिफ असलम, जिन्होंने बॉलीवुड में अपने शानदार गानों से पहचान बनाई है, लंबे समय से भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री से गायब थे। अब खबरें आ रही हैं कि वह लगभग 7-8 साल बाद बॉलीवुड में फिर से कदम रखने जा रहे हैं। बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म निर्माता हरेश संगानी और धर्मेश संगानी ने बताया कि आतिफ असलम जल्द ही एक फिल्म के जरिए बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “आतिफ के फैन्स के लिए यह बेहद खुशी की बात होगी क्योंकि वह फिर से भारत में अपनी आवाज से म्यूजिक इंडस्ट्री में क्रांति ला सकते हैं।”

फैन्स का उत्साह

आतिफ असलम और हनी सिंह के कोलेबोरेशन की खबर ने उनके फैन्स को और भी उत्साहित कर दिया है। दोनों के फैंस अब उनके नए प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर लगातार इस बारे में चर्चा कर रहे हैं। वहीं, हनी सिंह की वापसी और आतिफ असलम की बॉलीवुड में वापसी की संभावना, दोनों ही म्यूजिक लवर्स के लिए खुशखबरी साबित हो सकती है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.