KNEWS DESK – सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का सफर भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन शो की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. बिग बॉस हाउस में अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और दौलत को लेकर चर्चा में रहीं तान्या अब अपनी शादी की खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं.
फरवरी में शादी की उड़ रही खबरें
इन दिनों इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है कि तान्या मित्तल अगले साल फरवरी में शादी करने वाली हैं. यह चर्चा एक रेडिट पोस्ट के बाद तेज हुई, जिसमें एक यूजर ने तान्या की शादी की बात लिखते हुए लोगों से दूल्हे को लेकर जानकारी मांगी. पोस्ट वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया.
दूल्हे को लेकर उड़ने लगीं अफवाहें
रेडिट पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने तरह-तरह के दावे किए. किसी ने मजाक में लिखा कि तान्या का दूल्हा म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक है, तो किसी ने दावा किया कि वह किसी राजनेता से शादी करने वाली हैं. हालांकि ये सभी बातें सिर्फ अफवाहों तक ही सीमित हैं.
फिलहाल तान्या मित्तल की ओर से शादी को लेकर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट्स को सच मानना सही नहीं होगा. जब तक खुद तान्या या उनकी टीम की तरफ से पुष्टि नहीं होती, तब तक इन खबरों को सिर्फ कयास ही माना जा सकता है.
बिग बॉस में क्या बोली थीं तान्या?
‘बिग बॉस 19’ के दौरान तान्या कई बार अपनी शादी को लेकर बात कर चुकी हैं. उन्होंने बताया था कि उनके पिता चाहते थे कि वह कम उम्र में शादी कर लें, लेकिन तान्या ने अपने करियर को प्राथमिकता दी. शो में उन्होंने यह भी कहा था कि वह किसी विधायक से शादी कर सकती हैं, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था. बाद में उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी बेरोजगार व्यक्ति से भी शादी कर सकती हैं क्योंकि वह खुद आर्थिक रूप से मजबूत हैं.
शो के बाद बढ़ी लोकप्रियता
वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बॉस से बाहर आने के बाद तान्या मित्तल की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है. शो खत्म हुए अभी सिर्फ 16 दिन हुए हैं और इस बीच तान्या 6 एड फिल्मों की शूटिंग कर चुकी हैं. साफ है कि बिग बॉस के बाद उनका करियर तेजी से आगे बढ़ रहा है.