KNEWS DESK – दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ एक बार फिर वापसी को तैयार है। इस बार सीजन 4 को लेकर जिस तरह का बज़ बना हुआ है, वह साफ इशारा करता है कि फुलेरा गांव की राजनीति और कॉमिक ड्रामा का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
हाल ही में प्राइम वीडियो ने एक ऐसा हिंट दे दिया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। अभी तक माना जा रहा था कि ‘पंचायत सीजन 4’ 2 जुलाई को रिलीज होगा, लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सीजन जुलाई से पहले ही रिलीज हो सकता है।
क्या सच में जून में आ रहा है ‘पंचायत 4’?
प्राइम वीडियो ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें सीजन 4 के जल्द रिलीज होने की उम्मीद जगाई गई है। पोस्टर में पंचायत के फेवरेट कैरेक्टर्स नजर आ रहे हैं—सचिव जी (अभिषेक त्रिपाठी), मंजू देवी, प्रधान जी, प्रह्लाद पांडे, क्रांति देवी और बनारकस।
पोस्टर पर लिखा है, “अगर पंचायत जल्दी आ गया तो मैं…” इसके कैप्शन में प्लेटफॉर्म ने फैंस से सवाल किया| “तो क्या करोगे?” इस मजेदार अंदाज में दिए गए संकेत से लग रहा है कि ‘पंचायत 4’ 2 जुलाई से पहले ही स्ट्रीमिंग पर आ सकता है।
इस बार फुलेरा में फिर चुनाव!
पिछले सीजन की घटनाओं के बाद अब कहानी राजनीति के और गहरे रंग में डूबी नजर आएगी। इस बार मंजू देवी और क्रांति देवी आमने-सामने हैं। चुनावी मैदान गर्म है और साथ में इमोशन्स, कॉमेडी और गांव की असली गंध से भरपूर ‘पंचायत’ फिर से लोगों को अपनी ओर खींचने वाली है।
ऑफिशियल कैंपेन सॉन्ग हुआ रिलीज
मेकर्स ने हाल ही में मंजू देवी की पार्टी का एक कैंपेन सॉन्ग भी रिलीज किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके जरिए न सिर्फ शो के चुनावी माहौल को हाइलाइट किया गया, बल्कि एक बार फिर दर्शकों को गांव की राजनीति में झांकने का मौका मिला।
‘अगर पंचायत जल्दी आ गया तो मैं…’ इस सवाल पर सोशल मीडिया फैंस ने कमाल के जवाब दिए| “उस दिन की सारी मीटिंग्स कैंसिल कर दूंगा।” “सीजन 4 देखने के बाद पढ़ाई शुरू करूंगी।” “CAT की तैयारी फिर से शुरू करूंगा।” “क्लास में फर्स्ट आऊंगा… अगर पंचायत जल्दी आ जाए।”
अब बस इंतजार है रिलीज डेट का
हालांकि प्राइम वीडियो ने अभी तक सीजन 4 की पक्की रिलीज डेट का एलान नहीं किया है, लेकिन उनके हालिया पोस्ट्स से साफ लग रहा है कि फैंस को यह सीजन जुलाई से पहले ही मिल सकता है।