KNEWS DESK – सलमान खान के मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और दर्शकों के बीच शो को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस बार भी ‘बिग बॉस’ में ड्रामा, लड़ाई, पॉलिटिक्स और एंटरटेनमेंट की भरपूर डोज मिलने वाली है। खास बात ये है कि इस सीज़न में कई टीवी सितारों के नाम सामने आ रहे हैं और अब इस लिस्ट में नया नाम जुड़ा है – टीवी की चुलबुली एक्ट्रेस हिबा नवाब का।
‘झनक’ छोड़ने के बाद हिबा के पास आया बिग बॉस का ऑफर
हाल ही में हिबा नवाब स्टार प्लस के शो ‘झनक’ में नजर आई थीं, लेकिन कुछ समय पहले ही उन्होंने यह शो छोड़ दिया। तभी से उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर कयास लग रहे थे। और अब मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि उन्हें ‘बिग बॉस 19’ के लिए अप्रोच किया गया है। हिबा और मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है, हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
चूंकि फिलहाल हिबा किसी भी शो में व्यस्त नहीं हैं, इसलिए माना जा रहा है कि उनकी ‘बिग बॉस’ में एंट्री की संभावनाएं मजबूत हैं। अगर वो शो का हिस्सा बनती हैं, तो यह फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा।
चाइल्ड आर्टिस्ट से सुपरहिट टीवी एक्ट्रेस तक का सफर
हिबा नवाब ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्होंने ‘Ssshhhh…Phir Koi Hai’, ‘लो हो गई पूजा इस घर की’ और ‘सात फेरे – सलोनी का सफर’ जैसे शोज में बचपन में ही अभिनय करना शुरू कर दिया था। लेकिन उन्हें असली पहचान मिली स्टार प्लस के शो ‘तेरे शहर में’ से।
https://www.instagram.com/biggboss.tazakhabar/
इसके बाद उन्होंने ‘मेरी सासू मां’, ‘भाग बकूल भाग’, ‘जीजाजी छत पर हैं’, ‘जीजाजी छत पर कोई है’ और ‘वो तो है अलबेला’ जैसे शो किए। खासकर ‘जीजाजी छत पर हैं’ से हिबा ने जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की और वो हर घर में पहचानी जाने लगीं।
डेटिंग की खबरों से भी रहीं चर्चा में
हाल ही में हिबा नवाब और एक्टर कृषाल आहूजा के बीच नजदीकियों की खबरें सामने आई थीं। दोनों की डेटिंग की अफवाहें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई थीं। हालांकि, हिबा ने इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अब अगर वो ‘बिग बॉस’ के घर में जाती हैं, तो शायद फैंस को इन रूमर्स से जुड़ी सच्चाई भी जानने को मिल जाए।
इस बार ‘बिग बॉस’ की थीम को लेकर भी चर्चा है कि इसमें ‘नेतागिरी’ यानी पॉलिटिक्स का तड़का लग सकता है। ऐसे में जब टीवी की बहुएं राजनीति करेंगी तो नजारा देखने लायक होगा। हिबा नवाब जैसी समझदार और तेज़-तर्रार अदाकारा अगर शो में एंट्री लेती हैं, तो न सिर्फ मनोरंजन बढ़ेगा, बल्कि घर में उनकी पॉलिटिकल रणनीतियां भी दिलचस्प हो सकती हैं।