‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में एंट्री करेंगे एल्विश यादव? फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

KNEWS DESK – रोहित शेट्टी का मशहूर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ इस बार और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। मेकर्स शो को जबरदस्त बनाने के लिए कई बड़े सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं। खासतौर पर ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट्स को इस सीजन में जगह मिलने की पूरी संभावना है। इन्हीं में से एक नाम यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव का भी सामने आया था। लेकिन अब सवाल ये है कि क्या एल्विश वाकई शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं?

एल्विश यादव की एंट्री को लेकर सस्पेंस बरकरार

पहले यह खबर आई थी कि एल्विश यादव को ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए अप्रोच किया गया है। खुद एल्विश ने इस बात को कन्फर्म भी किया था, जिससे उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। लेकिन बाद में उन्होंने शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया और कहा कि वह खतरों से दूर रहना पसंद करते हैं।

हालांकि, अब नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश ने इस शो को पूरी तरह से रिजेक्ट नहीं किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की मानें तो फिलहाल वह कंफ्यूजन में हैं और उन्होंने अब तक कोई फाइनल डिसीजन नहीं लिया है।

फैंस को अब भी उम्मीद

एल्विश यादव के फैंस अभी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वह शो में हिस्सा लेंगे। कई लोग सोशल मीडिया पर #ElvishInKKK15 ट्रेंड करवा रहे हैं। अगर वह इस शो में शामिल होते हैं, तो यह उनके करियर के लिए एक नया और दिलचस्प अनुभव होगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.