बिग बॉस में क्यों जोड़ा गया शो के नाम में एक्स्ट्रा ‘G’? एक्स कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में हुआ खुलासा

KNEWS DESK – बिग बॉस का हर सीजन अपनी अलग पहचान बनाता है, लेकिन सीजन 13 ने दर्शकों के बीच खास जगह बनाई। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती, रश्मि देसाई और सिद्धार्थ की तकरार, विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के झगड़े – इन सबने शो को खूब सुर्खियों में रखा। वहीं, पारस छाबड़ा ने भी इस सीजन में अपनी मजबूत पहचान बनाई थी। शो खत्म होने के बाद पारस ने अपना पॉडकास्ट “आबरा का डाबरा शो” शुरू किया, जिसमें वो अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियों से बातचीत करते हैं।

हाल ही में इस शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पारस खगोल और अंक ज्योतिष विशेषज्ञ संजय बी. जुमानी से बात करते नजर आए। इस दौरान संजय जुमानी ने खुलासा किया कि आखिर क्यों शो का नाम “Big Boss” से बदलकर “Bigg Boss” रखा गया।

अंक ज्योतिष से जुड़ा बड़ा राज

संजय जुमानी ने बताया कि मूल रूप से शो का नाम “Big Boss” रखा गया था, लेकिन इसका कुल नंबर 21 आता था। अंक ज्योतिष के अनुसार 21 का सीधा संबंध संख्या 3 से है, जिसके स्वामी देवगुरु बृहस्पति होते हैं। बृहस्पति ज्ञान, धर्म और पुण्य के दाता हैं, लेकिन ये शो की भव्यता और ग्लैमर से मेल नहीं खाता था।

https://www.instagram.com/reel/DNxBs6bwicj/

इसके बाद शो के प्रोड्यूसर्स को सुझाव दिया गया कि नाम में एक एक्स्ट्रा ‘G’ जोड़कर “Bigg Boss” कर दिया जाए। इस बदलाव से नाम का कुल योग 24 आया, जो संख्या 6 से जुड़ा है। अंक ज्योतिष के अनुसार 6 के स्वामी शुक्र ग्रह हैं। शुक्र प्रेम, सौंदर्य, आकर्षण, कला, संपत्ति और विलासिता के प्रतीक माने जाते हैं। यही वजह है कि इस बदलाव ने शो की किस्मत बदल दी।

क्यों है नंबर 24 खास?

संख्या 24 को बेहद भाग्यशाली माना जाता है। इसका सीधा असर शो की लोकप्रियता और सफलता पर पड़ा। संजय जुमानी के अनुसार, शुक्र ग्रह की कृपा से शो में लक्जरी, पैसा और नाम लगातार जुड़ते गए और यह टीवी का सबसे सफल रियलिटी शो बन गया।

नाम ज्योतिष का खेल

नाम ज्योतिष के मुताबिक हर अक्षर एक नंबर से जुड़ा होता है। उदाहरण के लिए –

  • A, I, Q, J, Y = 1
  • B, K, R = 2
  • C, G, S, L = 3
  • D, M, T = 4
  • E, H, N, X = 5
  • U, V, W = 6
  • O, Z = 7
  • F, P = 8

जब Big Boss का हिसाब लगाया जाता है तो नंबर 21 (2+1+3 + 2+7+3+3 = 21) आता है, यानी अंक 3। वहीं Bigg Boss का हिसाब 24 (2+1+3+3 + 2+7+3+3 = 24) आता है, यानी अंक 6। यही बदलाव शो को ज्यादा ग्लैमरस और आकर्षक बनाने में अहम साबित हुआ।