‘पुष्पा 2’ का गाना ‘किसिक’ आते ही क्यों ट्रोल हुईं श्रीलीला, यूजर्स ने किया रिएक्ट

KNEWS DESK – अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के गानों को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था। फिल्म के पहले पार्ट ‘पुष्पा: द राइज’ के गानों ने जिस तरह का तहलका मचाया था, खासकर समंथा रुथ प्रभु के डांस नंबर ‘ओ अंटावा’, उसने दर्शकों की उम्मीदें फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए काफी बढ़ा दी थीं। ऐसे में जब फिल्म का नया डांस नंबर ‘किस्सिक’ रिलीज हुआ, तो फैंस इसे लेकर बंट गए।

‘किस्सिक’ ने फैंस को किया निराश 

‘किस्सिक’ में अल्लू अर्जुन के साथ एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आ रही हैं। इस गाने में दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थीं। रिलीज के बाद गाने को कुछ दर्शकों ने पसंद किया, लेकिन बड़ी संख्या में इसे लेकर आलोचनाएं भी शुरू हो गईं। फैंस का कहना है कि जहां ‘ओ अंटावा’ ने एक बोल्ड, दमदार और आकर्षक छवि बनाई थी, वहीं ‘किस्सिक’ उस स्तर की एनर्जी और अपील देने में नाकाम रहा।

‘ओ अंटावा’ से तुलना

‘किस्सिक’ की तुलना लगातार ‘ओ अंटावा’ से की जा रही है। 2021 में रिलीज हुए ‘ओ अंटावा’ ने समंथा के शानदार डांस मूव्स, बोल्ड परफॉर्मेंस और दमदार म्यूजिक के चलते एक नया मानदंड स्थापित कर दिया था। गाने की हर लाइन और बीट पर फैंस झूम उठे थे।

लेकिन ‘किस्सिक’ में दर्शकों को वह स्तर नहीं मिला। गाने के लिरिक्स, म्यूजिक और श्रीलीला का परफॉर्मेंस फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। सोशल मीडिया पर कई फैंस ने लिखा कि यह गाना उतना प्रभावशाली नहीं है जितना प्रचार किया गया था।

श्रीलीला पर निशाना

गाने की आलोचना के बीच श्रीलीला को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। एक यूजर ने लिखा, “समंथा की बराबरी कोई नहीं कर सकता।” वहीं, दूसरे ने कहा, “श्रीलीला ने कोशिश तो की, लेकिन वह ओ अंटावा के मुकाबले फीकी लगती हैं।” हालांकि, कुछ फैंस ने श्रीलीला का बचाव भी किया। उनका कहना है कि ‘किस्सिक’ को अलग नजरिए से देखना चाहिए और इसे ‘ओ अंटावा’ से तुलना करना ठीक नहीं है।

अल्लू अर्जुन का प्रदर्शन फिर भी दमदार

गाने में अल्लू अर्जुन की एनर्जी और डांस मूव्स की तारीफ हो रही है। अल्लू ने हमेशा की तरह अपने फैंस को निराश नहीं किया, लेकिन उनके साथ की गई तुलना के चलते गाने का प्रभाव कम हो गया।

About Post Author