KNEWS DESK – भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस खबर के सामने आने के बाद जहां कई लोग दोनों के फैसले का सम्मान कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग धनश्री को ट्रोल कर रहे हैं।
धनश्री पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने सिर्फ पैसों के लिए यह शादी की थी और अब 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी लेकर अलग हो गई हैं। इस विवाद के बीच अब साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का नाम भी चर्चा में आ गया है।
धनश्री और सामंथा की तुलना क्यों हो रही है?
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि सामंथा और धनश्री दोनों ही पढ़ी-लिखी, कामयाब महिलाएं हैं और अपने करियर में अच्छा कर रही हैं। लेकिन जब सामंथा का उनके पूर्व पति नागा चैतन्य से तलाक हुआ था, तब उन्होंने कोई एलिमनी नहीं ली थी, जबकि उन्हें 200 करोड़ रुपये तक ऑफर किए गए थे।
इसी बात को लेकर लोग अब धनश्री की आलोचना कर रहे हैं कि उन्होंने एलिमनी की बड़ी रकम क्यों ली। कई यूजर्स इसे पुरुषों के साथ अन्याय बता रहे हैं और पुरुषों के अधिकारों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं लोग?
धनश्री को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा,”धनश्री और चहल की शादी सिर्फ डेढ़ साल चली और फिर वो ढाई साल से अलग रह रहे थे। चहल की वजह से धनश्री को पॉपुलैरिटी मिली, फिर भी उन्होंने इतनी बड़ी रकम ली।” दूसरे यूजर ने लिखा, “अब तो शादी करने से पहले 10 बार सोचना पड़ेगा, एलिमनी के नाम पर लाखों-करोड़ों लूटे जाते हैं।” तीसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, “इसीलिए रोनाल्डो और सलमान खान ने शादी नहीं की!” वहीं, सामंथा की तारीफ करते हुए एक फैन ने लिखा,”सामंथा एक समझदार और आत्मनिर्भर महिला हैं, उन्होंने 200 करोड़ की एलिमनी ठुकरा दी थी।” दूसरे यूजर ने कहा,”पुरुष आयोग की सख्त जरूरत है, ताकि इस तरह की चीजों को रोका जा सके।”
धनश्री ने अब तक नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
धनश्री वर्मा ने अभी तक इस पूरे विवाद पर कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने सिर्फ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ डांस वीडियो पोस्ट किए हैं, लेकिन इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से बच रही हैं। वहीं, चहल ने भी कोई टिप्पणी नहीं की है और वे अपनी क्रिकेट प्रैक्टिस में व्यस्त नजर आ रहे हैं।