KNEWS DESK – ‘केजीएफ’ स्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ अपनी रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है। फिल्म का टीजर यश के बर्थडे पर जारी किया गया था, जिसमें उनका किरदार राया इंट्रोड्यूस किया गया। टीजर में यश के साथ दिखाई गई विदेशी हसीना को लेकर काफी सस्पेंस और चर्चाएँ बनी थीं। अब फिल्म की डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने इस मिस्ट्री गर्ल का नाम और चेहरा खुलासा कर दिया है।
टीजर में मिस्ट्री गर्ल और सस्पेंस
टीजर में यश एक कार सीन में विदेशी हसीना के साथ दिखाई दिए थे। इस 30 सेकंड के इंटीमेट सीन ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। शुरुआती कयासों में कई लोग इस रोल को नताली बर्न या एडल्ट स्टार साशा ग्रे से जोड़ रहे थे। लेकिन अब गीतू मोहनदास ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर कर और नाम बताकर पर्दा हटा दिया है।
गीतू मोहनदास ने पोस्ट में लिखा, “‘मेरी सेमेट्री गर्ल यानी कि कब्रिस्तान से जुड़ी लड़की Beatriz Taufenbach है।” उन्होंने इस फोटो में Beatriz को टैग भी किया। इससे अब यह साफ हो गया कि यश के साथ कार में दिख रही विदेशी हसीना Beatriz Taufenbach हैं।

टीजर पर ट्रोलिंग का सामना
फिल्म के टीजर में दिखाए गए इंटीमेट सीन को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद भी हुआ। कई लोगों ने इस सीन को लेकर नाराजगी जताई, क्योंकि वे सोच रहे थे कि ‘केजीएफ’ के बाद यश की नई फिल्म परिवार और बच्चों के साथ देखने लायक होगी, लेकिन इस सीन के बाद उनकी राय बदल गई।
Beatriz Taufenbach कौन हैं?
Beatriz Taufenbach एक ब्राजीलियन एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने 2014 में कैरेक्टर मॉडल टूर के जरिए इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फैशन रनवे पर काम किया और अभिनय में भी ट्रेनिंग ली। मॉडलिंग और एक्टिंग के इस सफर में वह अब रातोंरात सेंसेशन बन चुकी हैं।