‘क्रिमिनल का किंग कौन है…’ थलपति विजय की आखिरी फिल्म जन नायगन का दमदार ट्रेलर रिलीज

KNEWS DESK – साउथ सुपरस्टार थलपति विजय इन दिनों अपनी आखिरी फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं. यह फिल्म है ‘जन नायगन’, जो हिंदी में ‘जन नेता’ के नाम से रिलीज की जाएगी. खास बात यह है कि यह विजय के करियर की अंतिम फिल्म होगी, जिसके बाद वह पूरी तरह राजनीति में सक्रिय नजर आएंगे. ऐसे में फैंस के लिए यह फिल्म बेहद खास बन गई है. 3 जनवरी की शाम फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

ट्रेलर में दिखा थलपति विजय का खतरनाक अवतार

ट्रेलर की शुरुआत एक सस्पेंस भरे डायलॉग से होती है, जिसमें विजय के किरदार के बारे में कहा जाता है कि उसने बड़े-बड़े अपराधियों को मात दी है और उसे छेड़ना किसी के लिए खतरे से खाली नहीं. इसके बाद एक्शन अवतार में थलपति विजय की एंट्री होती है, जो पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं. आम जनता के प्रति उनका रवैया संवेदनशील है, लेकिन अपराधियों के लिए वह बेहद खतरनाक साबित होते हैं. विजय की डायलॉग डिलीवरी, स्क्रीन प्रेजेंस और एक्शन सीक्वेंस ट्रेलर को और भी प्रभावशाली बनाते हैं.

बॉबी देओल बने खौफनाक विलेन

ट्रेलर में बॉबी देओल की एंट्री ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. वह फिल्म में निगेटिव रोल निभा रहे हैं और उनका किरदार भारत के खिलाफ साजिश रचता हुआ दिखाया गया है. बॉबी देओल का खतरनाक अंदाज और थलपति विजय के साथ उनकी सीधी टक्कर फिल्म को हाई-वोल्टेज ड्रामा बनाती नजर आ रही है. दोनों सितारों के बीच होने वाला टकराव फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी माना जा रहा है.

‘जन नायगन’ को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. हिंदी दर्शकों के लिए इसका नाम ‘जन नेता’ रखा गया है. फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और पहले ही दिन से जबरदस्त ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है.

फिल्मों को अलविदा, राजनीति पर फोकस

थलपति विजय पहले ही एक्टिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं. यह फिल्म उनके करियर का अंतिम पड़ाव होगी. इसके बाद वह पूरी तरह राजनीति में सक्रिय होंगे. साल 2024 में विजय ने तमिलगा वेत्री कजगम (TVK) नाम से अपनी राजनीतिक पार्टी की शुरुआत की थी. अब ‘जन नायगन’ के बाद उनका पूरा ध्यान राजनीतिक सफर पर रहने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *