KNEWS DESK – टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने दर्शकों से मिलने के लिए तैयार है। सलमान खान होस्टेड इस शो का प्रीमियर 24 अगस्त को टेलीकास्ट होगा। शो के सेट की झलकियां और सलमान खान का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बार बिग बॉस के घर और कॉन्सेप्ट को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
नगमा मिराजकर का एंट्री की चर्चा
इस बार ‘बिग बॉस 19’ में सोशल मीडिया स्टार्स की एंट्री पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। इसी कड़ी में चर्चित नाम सामने आया है नगमा मिराजकर का। खबरों के मुताबिक, नगमा शो की कंफर्म कंटेस्टेंट हैं और अपने बॉयफ्रेंड आवेज दरबार के साथ बिग बॉस के घर में नजर आएंगी।
कौन हैं नगमा मिराजकर?
नगमा मिराजकर सोशल मीडिया की टॉप इंफ्लुएंसर में गिनी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक से की थी और वहीं से उन्हें लोकप्रियता मिली। आज उनके इंस्टाग्राम पर 7.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। नगमा अपने ऑरिजनल कंटेंट, फैशन सेंस और लैविश लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जहां वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े खास पल फैन्स के साथ साझा करती हैं। उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें यो यो हनी सिंह और कुशा कपिला जैसे सेलेब्स भी फॉलो करते हैं।
https://www.instagram.com/p/DLJuhtqi46T/
गौहर खान से है फैमिली कनेक्शन
नगमा की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रहती है। वे लंबे समय से आवेज दरबार को डेट कर रही हैं। आवेज, बिग बॉस विनर गौहर खान के पति जैद दरबार के भाई हैं। टिक टॉक के दिनों से ही यह कपल साथ में वीडियो बनाने के लिए मशहूर रहा है और आज भी दोनों इंस्टाग्राम पर अपनी केमिस्ट्री से फैन्स का दिल जीतते हैं।
https://www.instagram.com/p/DNU4s9MCBka/
बॉयफ्रेंड संग बिग बॉस में एंट्री
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बिग बॉस 19’ में नगमा और आवेज एक साथ एंट्री करेंगे। दोनों घर के अंदर न केवल अपने रिलेशन को रिप्रेजेंट करेंगे बल्कि टास्क और स्ट्रैटेजी में भी एक्टिव नजर आएंगे।
नगमा और आवेज के अलावा इस सीजन में डिनो जेम्स, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, पायल गेमिंग, वाहबिज दोराबजी, अनाया बांगर, जीशान कादरी, शहबाज बादशाह और कंटेंट क्रिएटर मृदुल तिवारी जैसे नाम भी घर का हिस्सा बनने वाले हैं।