कौन हैं विज्ञान माने? जिन्होंने पलाश मुच्छल पर लगाए आरोप, स्मृति मंधाना से कनेक्शन ने बढ़ाई चर्चा

KNEWS DESK – म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया से लेकर एंटरटेनमेंट गलियारों तक पलाश को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच अब एक नया नाम तेजी से लाइमलाइट में आया है, जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है। यह नाम है विज्ञान माने। इंटरनेट पर विज्ञान माने को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर विज्ञान माने हैं कौन?

कौन हैं विज्ञान माने?

विज्ञान माने एक एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर बताए जाते हैं। वह लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और मराठी सिनेमा के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। एक्टिंग के अलावा विज्ञान माने की रुचि प्रोडक्शन और क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स में भी रही है। इंडस्ट्री में उन्हें एक ऐसे शख्स के तौर पर जाना जाता है, जो पर्दे के सामने और पर्दे के पीछे—दोनों जगह सक्रिय रहता है।

माने और स्मृति मंधाना का रिश्ता

विज्ञान माने का नाम क्रिकेटर स्मृति मंधाना से भी जोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे के करीबी दोस्त हैं। माने ने पलाश मुच्छल को लेकर कुछ ऐसे दावे किए हैं, जिनकी वजह से यह मामला और ज्यादा चर्चा में आ गया है। विज्ञान का कहना है कि वह स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल—दोनों को ही अच्छी तरह जानते हैं। शायद इसी वजह से उनके बयान इस विवाद में खास अहमियत रखते हैं।

विज्ञान माने सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। साल 2024 में उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिराज निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था। इसके अलावा वह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते नजर आते हैं।

सोशल मीडिया पर रहती है मजबूत मौजूदगी

विज्ञान माने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने प्रोजेक्ट्स, निजी विचारों और गतिविधियों से जुड़ी अपडेट्स नियमित रूप से शेयर करते हैं। फिलहाल वह पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना से जुड़े विवाद को लेकर चर्चा के केंद्र में हैं। उनके दावों ने लोगों को हैरान कर दिया है और अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि यह मामला आगे कौन सा नया मोड़ लेता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *