KBC के सेट पर बच्ची ने की ऐश्वर्या राय बच्चन की तारीफ, तो बोले अमिताभ बच्चन ‘खूबसूरती कुछ साल में मिट जाएगी…’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड 1994 ऐश्वर्या राय बच्चन को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक माना जाता है। उनकी खूबसूरती की चर्चा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में होती है। हाल ही में, ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के सेट पर एक छोटी बच्ची ने अमिताभ बच्चन से ऐश्वर्या की खूबसूरती पर ब्यूटी टिप्स मांगे, जिस पर बिग बी का जवाब सुनकर हर कोई उनकी तारीफ करने लगा।

fallback

जब बच्ची ने पूछा- ऐश्वर्या इतनी खूबसूरत कैसे?

KBC 16 के ‘जूनियर्स वीक’ में आईं सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट प्रणूषा ठमके ने अमिताभ बच्चन से कहा, “सर, ऐश्वर्या राय बच्चन बहुत खूबसूरत हैं।” इस पर बिग बी मुस्कुराए और बोले, “हां, हम जानते हैं।” इसके बाद बच्ची ने पूछा, “उनकी खूबसूरती की तारीफ करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। आप तो उनके साथ रहते हैं, कुछ ब्यूटी टिप्स बताइए।” इस पर अमिताभ बच्चन ने एक बहुत प्यारा और गहरा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “देखिए, मैं आपको एक बात बताता हूं। चेहरे की खूबसूरती कुछ सालों में कम हो जाएगी, लेकिन दिल की खूबसूरती सबसे अहम होती है।” बिग बी की ये बात सुनकर पूरे सेट पर तालियां बजने लगीं। सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो वायरल हो गया और फैंस ने उनके जवाब की खूब सराहना की।

प्रणूषा ठमके ने शानदार गेम खेला

बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ने इस साल अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए ‘जूनियर्स वीक’ रखा गया, जिसमें छोटे कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया।

अगर प्रणूषा के खेल की बात करें, तो उन्होंने 12,50,000 रुपये तक का सफर तय किया। हालांकि, 13वें सवाल पर उन्होंने गेम क्विट कर दिया। उनसे सवाल पूछा गया था| थॉमस एडिसन ने अपने फोनोग्राफ (ध्वनि रिकॉर्ड करने और प्लेबैक करने वाली शुरुआती डिवाइस) को टेस्ट करने के लिए कौन सा शब्द बोला था?

A). जॉनी जॉनी यस पापा
B). मैरी हैड ए लिटिल लैम्ब
C). हैप्पी बर्थडे टू यू
D). ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार

प्रणूषा ने गेम छोड़ने के बाद D). ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार का जवाब दिया, लेकिन सही उत्तर B). मैरी हैड ए लिटिल लैम्ब था। बावजूद इसके, उनकी परफॉर्मेंस शानदार रही।

About Post Author