‘जीके ने अब तक किया ही क्या?’… तान्या मित्तल ने गौरव खन्ना पर साधा निशान

KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर की रात बड़े धूमधाम से हुआ और इस सीजन के विनर बने गौरव खन्ना। हालांकि गौरव की जीत शुरू से ही विवादों में घिरी रही है और शो के कई कंटेस्टेंट्स ने उनके गेम पर सवाल उठाए थे। अब जब गौरव खन्ना ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं, तो टॉप 5 में पहुंचीं तान्या मित्तल ने भी उनकी जीत पर तंज कसा है।

फिनाले में मौजूद रहे टॉप 5 फाइनलिस्ट

ग्रैंड फिनाले में पहुंचने वाले टॉप कंटेस्टेंट्स थे, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे। इनमें से तान्या चौथे नंबर पर रहीं और गौरव ने बाजी मारते हुए बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीत ली।

शो खत्म होने के बाद मीडिया ने तान्या से गौरव की जीत पर प्रतिक्रिया पूछी। रिपोर्टर ने याद दिलाया कि वह अक्सर शो में कहती थीं—“जीके अब क्या करेगा?” इस पर तान्या ने मुस्कुराते हुए कहा, “जीके ने अभी कुछ किया क्या? जीके कुछ करे या न करे, मुझे क्या फर्क पड़ता है। मेरी दुनिया मेरे इर्द-गिर्द घूमती है।”

तान्या का यह बयान साफ दर्शाता है कि वह गौरव की जीत को लेकर सहमत नहीं हैं। शो में भी उन्होंने कई बार गौरव को ‘least contributing contestant’ तक बताया था।

फरहाना भट्ट के हाथ से फिसली जीत

फिनाले की रनर-अप रहीं फरहाना भट्ट भी पूरी विनम्रता से फिनाले तक पहुंचीं थीं, लेकिन शो के शुरुआती दिनों से लेकर अंत तक वे हमेशा गौरव के गेम और उनकी निष्क्रियता पर सवाल उठाती रहीं। दर्शकों को भी लग रहा था कि शायद फरहाना ही विजेता बनेंगी।

लेकिन आखिरकार गौरव खन्ना ने फरहाना और प्रणित मोरे को पछाड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। फरहाना दूसरी रनर-अप और प्रणित तीसरे पायदान पर रहे।

विवादों के बीच जीते गौरव खन्ना

पूरे सीजन में गौरव की रणनीति, उनकी भागीदारी और गेम में उनकी “कम एक्टिविटी” पर सवाल उठते रहे। कई एक्स-कंटेस्टेंट्स और घरवालों ने उनकी जीत को ‘unexpected’ और ‘low participation’ के बावजूद मिली सफलता करार दिया है। फिर भी, गौरव खन्ना ने चुपचाप खेलते हुए जनता का पर्याप्त समर्थन हासिल किया और अंत में बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीत ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *