मुनव्वर फारूकी ने कंगना रनौत और सलमान खान से क्या सीखा? कॉमेडियन ने किया रिवील

KNEWS DESK – स्टैंड अप कॉमेडी से शुरुआत करने वाले मुनव्वर फारूकी अब एक्टिंग और रियलिटी शो जीतने के बाद एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं। जल्द ही मुनव्वर का नया शो ‘पति पत्नी और पंगा’ शुरू होने जा रहा है, जिसमें वह बतौर होस्ट दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इस शो को लेकर मुनव्वर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने मीडिया से खास बातचीत में शो से जुड़ी कई बातें साझा कीं।

कंगना रनौत और सलमान खान से क्या सीखा मुनव्वर ने?

बातचीत के दौरान मुनव्वर से एक दिलचस्प सवाल पूछा गया—उन्होंने अब तक दो बड़े रियलिटी शो किए हैं, एक ‘लॉकअप’ जिसमें कंगना रनौत होस्ट थीं, और दूसरा ‘बिग बॉस 17’ जिसमें सलमान खान ने मेजबानी की। इन दोनों शोज़ के साथ मुनव्वर का जुड़ाव काफी गहरा रहा है क्योंकि वह दोनों के विनर रह चुके हैं। ऐसे में उनसे पूछा गया कि उन्होंने इन दो दिग्गज सितारों से क्या सीखा।

मुनव्वर ने बताया कि उन्होंने कंगना रनौत से समय की पाबंदी सीखी है। उन्होंने कहा, “कंगना कभी सेट पर लेट नहीं आती थीं। इससे मैंने यह सीखा कि काम को समय पर किया जा सकता है और अनुशासन बनाए रखना कितना जरूरी है।”

वहीं, सलमान खान को लेकर मुनव्वर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “सलमान भाई से लेट आना सीखा है, तो कभी-कभी मैं भी लेट हो जाता हूं।” हालांकि इसके बाद उन्होंने गंभीर होकर कहा कि सलमान खान से उन्होंने ‘काइंडनेस’ यानी दयालुता और इंसानियत सीखी है। उन्होंने कहा, “सलमान भाई जितने काइंड हैं, शायद ही कोई हो सकता है।”