KNEWS DESK- भारत के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नए शो के साथ नजर आने वाले हैं| बता दें, कपिल इससे पहले दो बड़े टीवी चैनल के लिए हिट शो कर चुके हैं लेकिन कलर्स टीवी से हुए मनमुटाव के कारण कपिल ने सोनी टीवी पर अपना कदम रखा था| कहा जा रहा है- अब सोनी टीवी को अलविदा कहते हुए कपिल शर्मा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो गए हैं| कपिल शर्मा जितने फेमस हैं, उतने ही वे कई विवादों से भी जुड़े हुए हैं|
कलर्स टीवी के बाद जब कपिल शर्मा सोनी टीवी पर शिफ्ट हुए थे, तब उनके शो में सुनील ग्रोवर नहीं नजर आए| जब सुनील से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि मुझे इस शो में शामिल होने के लिए संपर्क नहीं किया गया था| सुनील के इस ट्वीट के बाद कपिल शर्मा ने उन पर पलटवार करते हुए कहा था- सुनील को 100 से ज्यादा बार संपर्क करने की कोशिश की गई थी लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया था|
‘द कपिल शर्मा शो’ में एक ऐसा सेगमेंट ऑन एयर होता है, जहां कपिल सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की हुई तस्वीरों के नीचे लिखे हुए कमेंट पढ़कर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं| ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के समय रणबीर कपूर के साथ एक्टर सौरव गुर्जर इस शो का हिस्सा बने थे| एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद सौरव ने शो पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि शो में जो टिप्पणियां दिखाई गईं, वो नकली थीं| सौरव ने ट्वीट करते हुए लिखा था- आप अच्छे इंसान हैं कपिल शर्मा| लोग आपकी सराहना करते हैं लेकिन आप और आपकी टीम ये झूठे कमेंट किसी के सोशल मीडिया पर कैसे दिखा सकते हैं| यह स्वीकार्य नहीं है| जय हिंद #TheKapilSharmaShow|
जानकारी के अनुसार, नशे में धुत कपिल शर्मा ने एक समय फ्लाइट में चंदन प्रभाकर और सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी की थी| कपिल की इस हरकत के बाद उनके साथी काफी नाराज हुए थे लेकिन सुनील ग्रोवर के अलावा बाकियों को कपिल ने मना लिया था| जानकारी के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा और कपिल शर्मा के बीच भी एक बार बहस हो गई थी, जब प्रियंका ने कपिल को 3 घंटे तक इंतजार कराया था|
एकबार जब कपिल शर्मा फिल्मों में बिजी थे और शूटिंग के साथ कॉमेडी नाइट्स विद कपिल दोनों एक साथ करना चाहते थे तो उन्हें कथित तौर पर प्रोड्यूसर की तरफ से एक अल्टीमेटम दिया गया था कि वो शो की तरफ ध्यान दें या उनका शो चार महीने के लिए बंद हो जाएगा|
एक एनजीओ ने कपिल के खिलाफ महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी, क्योंकि उन्होंने यह मजाक किया था- गड्ढों वाली सड़क पर चलने से एक प्रेग्नेंट महिला को अपने बच्चे को जन्म देने में कैसे मदद मिल सकती है|