KNEWS DESK- ब्लू कार्पेट, कैमरों की चमक और फैशन की दुनिया की सबसे बड़ी रात – Met Gala 2025 में जब शाहरुख खान ने एंट्री ली, तो हर किसी की नजरें बस उन पर टिक गईं। ऑल-ब्लैक रॉयल आउटफिट में सजे ‘किंग खान’ ने ये साबित कर दिया कि स्टाइल, शान और स्टारडम क्या होता है।

शाहरुख खान का यह मेट गाला डेब्यू नहीं था, लेकिन यह सबसे ज़्यादा चर्चा में रहने वाला ज़रूर बन गया। उनकी मैनेजर पूजा डडलानी ने सोशल मीडिया पर शाहरुख का लुक शेयर करते हुए लिखा – “When royalty meets the blue carpet… Here comes the King!”

SRK का यह खास आउटफिट डिज़ाइन किया था मशहूर डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने। शाहरुख ने पहना एक क्लासिक ऑल-ब्लैक सूट, लेकिन इसमें जो ट्विस्ट था – उसने पूरे फैशन वर्ल्ड को हैरान कर दिया।

लुक की हाइलाइट्स-
-
गोल्डन चेन और स्टेटमेंट जूलरी
-
हाथ में वॉकिंग स्टिक – जिसके टॉप पर टाइगर हेड उकेरा हुआ था
-
कोट पर गोल्डन स्टार शेप ब्रोच, जो उनके सुपरस्टार डोमिनेंस को दर्शाता
-
गले में ‘K’ लेटर वाला बोल्ड नेकपीस – जो उनके सरनेम “किंग खान” को रिप्रेजेंट कर रहा था
-
रिंग्स और गोल्ड एक्सेसरीज़ की भरमार – क्लास और रॉयल्टी का परफेक्ट मिक्स

“Left hand में घड़ी, Right hand में छड़ी” – शाहरुख खान ने इस आइकॉनिक अंदाज़ को मेट गाला में जीवंत कर दिया। जैसे ही वो ब्लू कार्पेट पर उतरे, कैमरों की फ्लैश लाइट्स रुकने का नाम नहीं ले रही थीं। SRK ने अपने सिग्नेचर पोज देकर पूरी महफिल लूट ली।
सोशल मीडिया पर #KingKhanAtMetGala ट्रेंड करने लगा। एक यूजर ने लिखा, “This is not a look, this is a declaration – SRK is the MET GALA!” दूसरे फैन ने कहा, “He didn’t walk the carpet, he ruled it.”
ये भी पढ़ें- नवंबर में आयोजित होगा प्रदेश का पहला दुधवा महोत्सव