“पकड़ा जाने वाला था, लेकिन भाग गया”… किलर मास्क में हॉउसफुल 5 का रिव्यू ले रहे थे अक्षय कुमार

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज़ में सुर्खियों में हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी मच अवेटेड मल्टी-स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हॉउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत कर चुकी है, लेकिन लगता है कि सिर्फ कलेक्शन से ही अक्षय संतुष्ट नहीं हैं। इस बार वो खुद मैदान में उतरकर जानना चाहते थे कि जनता को फिल्म कैसी लगी है।

किलर मास्क में निकले अक्षय

अपने स्टाइल और यूनिक प्रमोशन तरीकों के लिए मशहूर अक्षय कुमार ने इस बार भी कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए। एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ‘हॉउसफुल 5’ का स्पेशल किलर मास्क पहनकर मुंबई के बांद्रा इलाके में पहुंचे और फिल्म देखकर बाहर निकल रहे लोगों से खुद ही रिव्यू लेने लगे।

वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार एक-एक व्यक्ति से पूछ रहे हैं, “फिल्म कैसी लगी?” और “आपको सबसे ज्यादा कौन अच्छा लगा?” जवाब में कुछ लोग नाना पाटेकर का नाम लेते नजर आए, तो कुछ को पूरी फिल्म ही “हंसी का बम” लगी। दिलचस्प बात ये रही कि लोग बिना जाने ही अक्षय कुमार से ही फिल्म पर राय दे रहे थे।

पोल खुलने से पहले ही कर गए फरार

अक्षय का ये अनोखा ‘स्ट्रेट फ्रॉम द ऑडियंस’ प्रमोशन मजेदार तो रहा, लेकिन आखिर में एक कपल ने उन्हें मास्क के पीछे भी पहचान लिया। जैसे ही उन्हें अंदाज़ा हुआ कि भीड़ में मौजूद यह शख्स और कोई नहीं बल्कि अक्षय कुमार हैं, वो उन्हें पकड़ने ही वाले थे कि खिलाड़ी कुमार वहां से रफूचक्कर हो गए।

अक्षय ने किया पोस्ट

इस मजेदार एक्सपीरियंस का वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, “बस यूं ही मैंने सोचा कि किलर मास्क पहनकर आज बांद्रा में ‘हॉउसफुल 5’ देखकर निकल रहे लोगों का इंटरव्यू ले लूं। पकड़ा जाने वाला था एन्ड में, लेकिन भाग गया उससे पहले। मस्त एक्सपीरियंस था।”