KNEWS DESK – बिग बॉस 18 के खत्म होने के बाद कंटेस्टेंट्स के बीच रीयूनियन पार्टी का दौर जारी है। शो के रनर-अप विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली ने उनके लिए एक सरप्राइज सक्सेस पार्टी रखी। इस खास मौके पर बिग बॉस 18 के कई कंटेस्टेंट्स नजर आए। पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, लेकिन एक खास तस्वीर ने फैंस का ध्यान खींचा, जिसमें विवियन और चाहत पांडे एक-दूसरे को केक खिलाते नजर आ रहे हैं।
पार्टी में शामिल हुए ये सेलेब्स
विवियन डीसेना की इस पार्टी में अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चाहत पांडे, यामिनी मल्होत्रा, एडिन रोज, मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन जैसे सितारे पहुंचे। पार्टी में सभी सितारे मस्ती करते हुए नजर आए। तस्वीरों में विवियन केक काटते दिखे, वहीं अविनाश और ईशा उनके साथ खड़े थे। इस पार्टी ने बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स को फिर से एक मंच पर लाकर फैंस को खुश कर दिया।
https://x.com/BusybeeReturns/status/1881782830977675544
विवियन और चाहत की तस्वीरों ने किया फैंस को हैरान
पार्टी के दौरान वायरल हुई एक तस्वीर ने फैंस को चौंका दिया। इस तस्वीर में विवियन डीसेना और चाहत पांडे एक-दूसरे को अपने हाथों से केक खिलाते नजर आए। बिग बॉस के घर में विवियन को अक्सर यह कहते हुए सुना गया था कि उन्हें ओसीडी है और वह किसी के हाथ से खाना पसंद नहीं करते। चाहत के साथ उनकी इसी बात को लेकर कई बार बहस भी हुई थी। ऐसे में अब दोनों को इस तरह देखना फैंस के लिए हैरान करने वाला है।
https://x.com/GlamWorldTalks/status/1881748686470054389
सोशल मीडिया पर फैंस के मजेदार रिएक्शन
विवियन और चाहत की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बिग बॉस के घर के बाहर चीजें काफी बदल गई हैं। पार्टी के केक पर लिखा था, “किंग ट्रॉफी जीतते हैं, लेकिन लीजेंड दिल जीतते हैं।” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह केक विवियन के एक फैन ने खास तौर पर उनके लिए भेजा था।
ग्रैंड फिनाले में ट्रॉफी जीतने से चूक गए विवियन
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में विवियन डीसेना, रजत दलाल और करणवीर मेहरा के बीच कड़ी टक्कर हुई थी। हालांकि, आखिरकार करणवीर मेहरा ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसके बावजूद विवियन की यह सक्सेस पार्टी दर्शाती है कि वह अपने फैंस के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं।