कपिल शर्मा शो में विशाल-शेखर ने सुनाया पहले कॉन्सर्ट का किस्सा, कहा – ‘शो के लिए कोई फीस नहीं मिली थी’

KNEWS DESK – नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ का तीसरा सीजन इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में म्यूजिकल महफिल सजी, जहां बॉलीवुड के मशहूर सिंगिंग डुओ विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी, सिंगर नीति मोहन और शान ने शिरकत की। इस खास मौके पर दर्शकों को म्यूजिक के साथ-साथ सिंगर्स की निजी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से भी सुनने को मिले।

पहला शो और अनोखा अनुभव

शो की जज अर्चना पूरण सिंह ने जब विशाल-शेखर से उनके पहले कॉन्सर्ट के बारे में पूछा, तो दोनों ने बड़ा ही मजेदार किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि उनका पहला शो मुंबई के कोलाबा में हुआ था। खास बात यह रही कि इस शो के लिए उन्हें कोई फीस नहीं मिली थी।

उन्होंने कहा, “हमें बताया गया कि स्टेज पर हमें गाना है और हमारे आसपास 20 लड़कियां कैटवॉक करेंगी। बाद में पता चला कि यह एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट था और वहीं हमारा पहला स्टेज शो भी था।” इस खुलासे पर शो के होस्ट कपिल शर्मा, जज नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरण सिंह भी हैरान रह गए।

बॉलीवुड को दिए सुपरहिट गाने

विशाल-शेखर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं। ‘डिस्को दीवाने’, ‘इश्क वाला लव’, ‘जाने क्यों’, ‘कुक्कड़’, ‘जेहनसीब’, ‘शेर खुल गए’, ‘ड्रामेबाज’, ‘चाशनी’, ‘बेशर्म रंग’ और हाल ही में रिलीज ‘झूमे जो पठान’ जैसे सुपरहिट ट्रैक आज भी दर्शकों की जुबान पर चढ़े हुए हैं।

इसके अलावा, शेखर रवजियानी एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं। उन्होंने सोनम कपूर स्टारर फिल्म नीरजा में उनके बॉयफ्रेंड का किरदार निभाया था।

कपिल शर्मा के इस खास एपिसोड ने म्यूजिक लवर्स को खूब एंटरटेन किया। गानों की महफिल के साथ जब सिंगर्स ने अपने शुरुआती दिनों के संघर्ष और मजेदार यादें साझा कीं, तो ऑडियंस भी झूम उठी।