रोडीज में आया विराट कोहली का हमशक्ल, सोशल मीडिया पर मचा तहलका!

KNEWS DESK – एमटीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘रोडीज 20’ में इन दिनों कंटेस्टेंट्स के ऑडिशन जोरों पर चल रहे हैं। इस बार कई दिलचस्प कंटेस्टेंट्स ने अपनी किस्मत आजमाई है, लेकिन हाल ही में एक ऐसा शख्स ऑडिशन देने पहुंचा, जिसने सभी को चौंका दिया। दरअसल, यह कंटेस्टेंट भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की कार्बन कॉपी नजर आ रहा था। इस कंटेस्टेंट को देखते ही गैंग लीडर्स और बाकी सभी लोग हैरान रह गए।

विराट कोहली के लुकअलाइक का धमाकेदार एंट्री

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहा शख्स न सिर्फ विराट कोहली जैसा दिखता है, बल्कि उनके स्टाइल और हाव-भाव को भी फॉलो करता है। ऑडिशन के दौरान जब उसने अपनी एंट्री ली, तो सभी ने उसे देखते ही विराट कोहली से तुलना करनी शुरू कर दी। कंटेस्टेंट ने बताया कि वह विराट कोहली को अपना आइडल मानता है और क्रिकेटर की तरह ही जोश और पैशन से भरा हुआ है। उसने कहा कि अगर कुदरती तौर पर मेरा चेहरा विराट कोहली जैसा दिखता है, तो यह मेरे लिए एक अच्छी बात ही होनी चाहिए। मैं अपने लुक को बदल भी लूं, फिर भी लोग मुझे विराट सर जैसा ही कहेंगे।

Virat Kohli Look Alike in Roadies

रोडीज में क्यों आना चाहता है यह कंटेस्टेंट?

जब इस कंटेस्टेंट से पूछा गया कि वह रोडीज में क्यों आना चाहता है, तो उसने कहा कि यह उसका बचपन का सपना रहा है। उसने बताया कि मैं अपनी पर्सनैलिटी को दुनिया के सामने लाना चाहता हूं। विराट कोहली मेरे फेवरेट क्रिकेटर हैं और मैं उनकी तरह एक जुझारू इंसान बनना चाहता हूं।

सोशल मीडिया पर फैंस के मजेदार रिएक्शन्स

वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी। किसी ने इस कंटेस्टेंट को “मीशो का विराट कोहली” कहा, तो किसी ने लिखा कि ये विराट कोहली कम, अंगद ज्यादा लग रहा है! वहीं, कुछ लोगों ने इस कंटेस्टेंट को रोडीज में देखने की इच्छा जताई और कहा कि अगर वह शो में एंट्री करता है, तो यह काफी मजेदार होगा।

About Post Author