KNEWS DESK – आज बॉलीवुड एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा का जन्मदिन है और इस खास मौके पर उनके पति और क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। सुबह से ही फैंस इस इंतज़ार में थे कि “किंग कोहली” अपनी “क्वीन” के लिए कब और क्या खास लिखेंगे – और जैसे ही विराट का पोस्ट सामने आया, फैंस झूम उठे।
विराट ने अनुष्का को बताया – “मेरी सब कुछ”
विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के 37वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक बेहद रोमांटिक फोटो शेयर की, जिसमें यह स्टार कपल हरियाली के बीच एक-दूसरे को गले लगाए खड़ा है। दोनों ने सफेद और ऑफ-व्हाइट आउटफिट्स में बेहद सादगी और प्यार से लिपटी तस्वीर शेयर की है। इस खूबसूरत तस्वीर के साथ विराट ने जो कैप्शन लिखा, उसने हर किसी का दिल छू लिया। उन्होंने लिखा:“मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरी लाइफ पार्टनर, मेरी सेफ स्पेस, मेरी बेस्ट हाफ, मेरी सब कुछ के लिए। तुम हम सभी की जिंदगी की मार्गदर्शक रोशनी हो। हम हर दिन तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। हैप्पी बर्थडे माई लव अनुष्का शर्मा।”
विराट का यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक फैन ने लिखा – “ऐसे हसबैंड सबको मिलें यार!”, तो किसी ने कहा – “इन दोनों को देख कर प्यार पर भरोसा होता है।”
रिश्तों में प्यार और इज़्ज़त की मिसाल
विराट और अनुष्का की जोड़ी हमेशा से ही कपल गोल्स देती आई है – फिर चाहे वो इंटरव्यू में एक-दूसरे के लिए तारीफ हो या सोशल मीडिया पर प्यार भरे मैसेज। इस खास मौके पर विराट का ये सच्चा और दिल से लिखा गया नोट, सिर्फ अनुष्का के लिए नहीं, बल्कि हर उस इंसान के लिए है जो रिश्तों में भावनाओं की गहराई को समझता है।