KNEWS DESK – क्रिकेट के किंग विराट कोहली और बॉलीवुड की स्टार अनुष्का शर्मा एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, लेकिन इस बार वजह उनके किसी करियर से जुड़ी खबर नहीं बल्कि उनका प्यारा फैमिली मोमेंट है। इन दोनों की पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही फैंस की दिलचस्पी बनी रहती है। अब हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने इनकी फैमिली बॉन्डिंग को बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाया है।
नानी के घर पहुंचे विराट-अनुष्का
इस वीडियो में अनुष्का शर्मा अपने बेटे अकाय को गोद में लिए दिखाई दे रही हैं, जबकि उनकी बेटी वामिका पास ही खड़ी नजर आती है। विराट कोहली भी इन दोनों के साथ मौजूद हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का की मां अपनी बेटी को प्यार से गले लगाती हैं और उन्हें माथे पर चूमती हैं। इसके बाद वह पहले छोटे अकाय को गोद में लेती हैं और फिर वामिका को भी भरपूर प्यार देती हैं।
सबसे भावुक पल वो होता है जब वामिका अपने नानी के गले लगने के लिए बेसब्री से इंतजार करती नजर आती हैं। जिस तरह वह अपनी मम्मी और छोटे भाई के बाद खुद पर प्यार पाने के लिए खड़ी रहती हैं, वह दृश्य हर किसी के दिल को छू जाता है। नानी जैसे ही अकाय को गोद में लेकर वामिका की तरफ बढ़ती हैं, वामिका का चेहरा खुशी से खिल उठता है।
इस वीडियो की खास बात यह है कि इसमें वामिका और अकाय का चेहरा साफ नजर नहीं आता, लेकिन उनकी बॉडी लैंग्वेज और पारिवारिक जुड़ाव इतनी सच्ची और भावुक है कि चेहरा न दिखने पर भी फैंस के दिल जीतने में यह वीडियो कामयाब रहा है।
फैंस हुए इमोशनल
फैंस इस वीडियो को देखकर बेहद इमोशनल हो गए हैं। कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि “ये रिश्ता ही सबसे खास होता है” और “वामिका की एक्साइटमेंट ने मेरा दिल छू लिया।” लोगों ने विराट और अनुष्का की इस सादगी और पारिवारिक मूल्यों की सराहना की।