KNEWS DESK – साउथ सुपरस्टार विजय की एक्शन थ्रिलर ‘लियो’ दुनियाभर में धमाल मचा रही है| फिल्म रोज नये रिकार्ड्स अपने नाम कर रही है| लियो ने रिलीज के पांच दिनों के भीतर ही ताबड़तोड़ कमाई कर ली है| फिल्म ने घरेलू बाजार में 200 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है वहीं ग्लोबली भी फिल्म ने महज 5 दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है|
5दिनों में 400 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘लियो’
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लियो’ ने 5वें दिन लगभग 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जबकि चौथे दिन फिल्म ने 41.55 करोड़ रुपये की कमाई थी| भारत में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 216.40 करोड़ रुपये हो गया है| वहीं फिल्म ने पांच दिनों के भीतर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है| इसी के साथ ये फिल्म रजनीकांत की ‘जेलर’ के बाद साल की दूसरी सबसे बड़ी तमिल भाषा की फिल्म बन गई है| अब देखना यह है कि फिल्म आगे चलकर जेलर से आगे निकल पाती है या नहीं| ‘जेलर’, ‘गदर 2’, ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद ‘लियो’ 2023 की पांचवीं सबसे बड़ी इंडियन फिल्म है, और वरिसू को पछाड़कर विजय के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है|
दशहरे की छुट्टी पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल की उम्मीद
‘मास्टर’ की भारी सफलता के बाद विजय ने दूसरी बार फिल्म मेकर लोकेश कनगराज के साथ ‘लियो’ से कमबैक किया और इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया| टिकट खिड़की पर कईं फिल्मों से जोरदार मुकाबला करने के बावजूद ‘लियो’ सिनेमाघरों में हर फिल्म को पीछे छोड़ने में कामयाब रही है| फिल्म में थलपति विजय के अलावा संजय दत्त और तृषा कृष्णन ने अहम रोल प्ले किया है| आज दशहरा की छुट्टी पर फिल्म की कमाई फिर बढ़ने की उम्मीद है| कहा जा रहा है कि फिल्म आज देश में 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है और ग्लोबली ये 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है|