विजय देवरकोंडा की बढ़ी मुश्किलें, आदिवासी समुदाय पर विवादित बयान को लेकर दर्ज हुई शिकायत

KNEWS DESK –   साउथ सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता विजय देवरकोंडा इन दिनों एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। अभिनेता के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिससे उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है।

यह मामला विजय द्वारा एक प्री-रिलीज इवेंट में दिए गए बयान को लेकर है, जिसे आदिवासी समुदाय ने अपमानजनक बताया है। इस घटना के बाद विजय की छवि पर असर पड़ सकता है और उन्हें कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है।

क्या है पूरा मामला?

‘ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ ट्राइबल कम्युनिटी’ के अध्यक्ष नेनावथ अशोक कुमार ने विजय देवरकोंडा के खिलाफ साइबराबाद के रायदुर्गम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायत में कहा गया है कि फिल्म ‘रेट्रो’ के प्री-रिलीज इवेंट में विजय ने एक ऐसा बयान दिया, जिससे आदिवासी समुदाय की भावनाएं आहत हुईं। उन्होंने कथित रूप से कहा, “जिस तरह पहले आदिवासी कबीले आपस में लड़ते थे, उसी तरह अब भारत और पाकिस्तान लड़ रहे हैं।” अध्यक्ष अशोक कुमार ने इसे एक गंभीर और अपमानजनक तुलना बताया है और मांग की है कि इस बयान को लेकर अभिनेता के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला

विजय देवरकोंडा पर अब एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इस कानून के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के खिलाफ किसी भी तरह के भेदभावपूर्ण या अपमानजनक व्यवहार को गंभीर अपराध माना जाता है।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और विजय या उनकी टीम की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

फिल्म ‘रेट्रो’ से जुड़ा विवाद

गौरतलब है कि विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘रेट्रो’ इसी साल 1 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और समीक्षकों ने भी इसे सराहा था।