विजय देवरकोंडा ने लव लाइफ को लेकर खोला राज, कहा – ‘मैं 35 का हूं, तो क्या सिंगल…?’

KNEWS DESK – साउथ सिनेमा के चहेते सुपरस्टार विजय देवरकोंडा हमेशा अपनी फिल्मों और चार्मिंग पर्सनालिटी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार उनकी लव लाइफ चर्चा का विषय बन गई है। विजय और साउथ की टॉप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के अफेयर की खबरें लंबे समय से सोशल मीडिया और फैंस के बीच छाई हुई हैं। दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ शामिल हैं। ऐसे में फैंस इस जोड़ी को सिर्फ ऑन-स्क्रीन ही नहीं, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी साथ देखना चाहते हैं। हाल ही में विजय ने अपनी लव और मैरिज लाइफ को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की, जिसने अफवाहों को और हवा दे दी है।

क्या विजय अभी सिंगल हैं?

कर्ली टेल्स को दिए गए इंटरव्यू में विजय ने अपनी लव लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सिंगल हैं, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “मैं 35 साल का हो गया हूं। आपको क्या लगता है कि मैं अभी तक सिंगल रहूंगा?” इस बयान ने फैंस के बीच हलचल मचा दी।

इसके बाद, जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपनी को-स्टार को डेट किया है, तो विजय ने ईमानदारी से जवाब देते हुए कहा, “हां, मैंने किया है।” हालांकि उन्होंने किसी का नाम लेने से परहेज किया, लेकिन फैंस को लग रहा है कि उनका यह जवाब रश्मिका मंदाना के लिए था।

प्यार को लेकर विजय का नजरिया

प्यार के बारे में बात करते हुए विजय ने कहा, “प्यार बिना शर्त वाला नहीं होता। इसमें उम्मीदें और जिम्मेदारियां जुड़ी होती हैं। हर किसी का प्यार उसकी उम्मीदों और भावनाओं पर आधारित होता है।” उनका मानना है कि प्यार को ओवर-रोमांटिक नहीं बनाना चाहिए। विजय की यह सच्ची और व्यावहारिक सोच फैंस के दिलों को छू गई।

शादी पर विजय के विचार

शादी को लेकर विजय ने महिलाओं के प्रति गहरी संवेदनशीलता दिखाई। उन्होंने कहा, “शादी महिलाओं के लिए ज्यादा चुनौतिपूर्ण होती है। यह किसी की करियर लाइफ में बाधा नहीं बननी चाहिए। हालांकि यह इस पर निर्भर करता है कि आपका पेशा क्या है।” विजय का यह बयान दर्शाता है कि वह रिश्तों में समानता और समर्थन को प्राथमिकता देते हैं।

रश्मिका मंदाना संग रिश्ते की चर्चा

विजय और रश्मिका का नाम कई बार एक-दूसरे के साथ जोड़ा गया है। हालांकि दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधी है। लेकिन विजय के इस इंटरव्यू के बाद फैंस को लग रहा है कि उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से रश्मिका संग अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। सोशल मीडिया पर दोनों की ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री के चर्चे आम हैं।

फैंस का रिएक्शन

विजय के इस इंटरव्यू के बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं। उनके बयान ने उनके फॉलोअर्स को और उत्साहित कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग विजय और रश्मिका को सच्चा प्यार का उदाहरण बता रहे हैं।

About Post Author